img-fluid

राजस्थान में भीषण हादसा, पुलिया से टकराई बस, 10 लोगों की मौत, कई घायल

October 29, 2024

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में मंगलवार की दोपहर भीषण हादसा हुआ. जिले के लक्षमण गढ़ इलाके में सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस लक्षमण गढ़ पुलिया पर अनियंत्रित हो गई. देखते ही देखते यह बस पूरी स्पीड में पुलिया की दीवार से टकरा गई. इससे बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 40 लोग सवार थे.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में से सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक अभी तक हादसे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर कारणों की जांच कर रही है. सीकर पुलिस के मुताबिक यह हादसा मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे का है. पुलिया के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस की पूताछ में बताया कि बस अचानक से लहराने लगी और देखते ही देखते बस ने पूरी स्पीड में पुलिया की दीवार में टक्कर मार दिया.


इससे बस का ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर बचाव कार्य शुरू किया. सूचना मिलने पर सीकर के सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के मुताबिक इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल भी हैं. उन्होंने बताया कि बस में 40 से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे.

Share:

PM मोदी ने बुजुर्गों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर साल फ्री होगा 5 लाख तक का इलाज, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Tue Oct 29 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) के नए चरण आयुष्मान भारत “निरामयम (जिसे रोग न हो)” की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved