• img-fluid

    Horoscope : आज इन सितारों का चमकेगा भाग्य, जानिए कैसे

  • February 12, 2022

    Horoscope : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा, मिथुन राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र और मंगल धनु राशि में हैं। सूर्य, बुध और शनि मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति पहले से बेहतर है। इन्‍ही सबके बीच आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

    मेष- आज आपको मिलेजुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम की स्थिति निरंतर सुधार की ओर है। संतान की स्थिति निरंतर सुधार की ओर है। व्‍यवसाय आपका अच्‍छा चल रहा है। सब कुछ अच्‍छी स्थिति में दिख रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

    वृषभ-आय में आशातीत सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। संतान की स्थिति सुधर चुकी है। भाग्‍य साथ दे रहा है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप निरंतर आगे जा रहे हैं। बस अभी पूंजी का निवेश न करें। हरी वस्‍तु पास रखें।



    मिथुन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। समय साथ दे रहा है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यवसाय का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

    कर्क-मन थोड़ा व्‍याकुल रहेगा। शारीरिक निस्‍तेजता के शिकार होंगे लेकिन पहले से बेहतर स्थिति है। संतान और प्रेम की स्थ्‍िाति क्रोध के कारण खराब होगी। व्‍यवसाय आपका सही चल रहा है। ज्ञानार्जन में लगे रहेंगे। बहुत कुछ सीखेंगे इन दिनों आप। पीली वस्‍तु पास रखें।

    सिंह-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। एक अच्‍छी स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

    कन्‍या-व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिल रही है। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। प्रेम का पूरा-पूरा साथ है। संतान आपकी आज्ञा का पालन कर रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

    तुला-अच्‍छी स्थिति है। जोखिम से उबर चुके हैं। खुशहाल समय है। समय साथ दे रहा है। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में नयापन है। विद्यार्थियों के अच्‍छा समय है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

    वृश्चिक-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार का साथ है। हरी वस्‍तु का दान करें।

    धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। रंगीन बने रहेंगे। खुशहाल मन रहेगा। छुट्टी सा महसूस करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। हरा चारा किसी मवेशी को खिलाना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

    मकर-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। लोग डिस्‍टर्ब करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

    कुंभ-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। कुछ लिखना-पढ़ना चाहते हैं तो अच्‍छा समय है। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। व्‍यवसायिक स्थिति में सफलता मिल रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

    मीन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी लेकिन गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

    Share:

    मौतों के आंकड़े ने फिर डराया, 24 घंटे में 804 लोगों ने गंवाई जान, 50407 नए मामले मिले

    Sat Feb 12 , 2022
    नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा हर दिन डरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज कोरोना के 50 हजार से ज्यादा (50,407) मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटों में 804 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा पिछले दिन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved