• img-fluid

    इंदौर में 20 हजार इंजेक्शन प्रदेश को मिलने की आस जागी

  • April 26, 2021

     

    हिमाचल में कनाडा एक्सपोर्ट के लिए रखे
    कोर ग्रुप की बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने की केन्द्रीय मंत्री तोमर से चर्चा
    इंदौर।  हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी में रखे 20 हजार रेमडेेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection)  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को मिलने की आस जागी है। कल हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में यह जानकारी सामने आई थी और इसके बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से चर्चा की गई। देर रात तोमर ने इंदौर के भाजपा नेताओं को फोन पर बताया कि उन्होंने इस ंसंबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) से चर्चा की है, जिन्होंने वहां की सरकार से बात कर ये इंजेक्शन (Injection) प्रदेश को दिलाने का आश्वासन दिया है।
    शहर में कोरोना के हालातों और उससे निपटने के लिए भाजपा कोर ग्रुप (BJP Core Group) की प्रतिदिन बैठक हो रही है। कल भी भाजपा कार्यालय दीनदयाल भवन में यह बैठक हुई और बैठक में शहर में कोरोना की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी, जो रेमडेसिविर इंजेक्शन (Injection)  बनाती हैं, उसके पास 20 हजार इंजेक्शन (Injection)  रखे हैं। ये इंजेक्शन कनाडा एक्सपोर्ट (Canada Export)  किए जाना थे, लेकिन एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगने के बाद इन्हें कंपनी में ही रखा गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे और मंत्री तुलसी सिलावट ने भी कहा कि सरकारी तौर पर बात होना चाहिए। इस पर गुप्ता तथा मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और कृष्णमुरारी मोघे ने केन्द्रीय मंत्री तोमर से फोन पर चर्चा की। कल रात तोमर का गुप्ता के पास फोन आया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है। इस संबंध में जो भी औपचारिकताएं होंगी वे जल्द ही की जाएंगी और प्रदेश को जल्द से जल्द 20 हजार इंजेक्शन की खेप दिलवाई जाएगी। अगर इतने इंजेक्शन एकसाथ मिल जाते हैं तो प्रदेश में रेमडेसिविर की एक बड़ी मांग पूरी हो जाएगी।


    फेबीफ्लू बनाने की अनुमति दें सरकार
    कोरोना के इलाज में शामिल फेबीफ्लू (Fabiflu) टेबलेट का भी टोटा भी शहर में होने लगा है। इसको लेकर कुछ दवा निर्माताओं ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से बंद पड़ी दवा यूनिट को शुरू करने की अनुमति देने की मांग की है। बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन के जे.पी. मूलचंदानी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कंपनियां रियायती दरों पर रॉ मटेरियल देने को तैयार है। कंपनियां दवा बनाना चाहती हैं। अगर प्रदेश में यह दवाई बनने लगी तो रियायती दामों पर तो उपलब्ध होगी, वहीं दवा की कमी भी पूरी हो जाएगी।

    Share:

    Oxygen Crisis : बिहार के 16 अस्‍पतालों में सिर्फ 1 घंटे के लिए बची ऑक्‍सीजन, एजेंसी का मोबाइल बंद

    Mon Apr 26 , 2021
    पटना। बिहार में कोरोना वायरस के चलते फैला संक्रमण भयावह हो गया है। अन्‍य प्रदेशों की तरह राजधानी पटना के अस्‍पतालों में भी ऑक्‍सीजन का संकट (Oxygen crisis in Patna) गहरा गया है। जानकारी के मुताबिक, ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर 16 अस्‍पतालों ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्‍पताल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved