img-fluid

एक दर्जन शहर और जगहों के नाम बदलने का जगी उम्मीद

February 04, 2022

भोपाल। केंद्र सरकार ने होशंगाबाद जिले का नाम बदलने को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी भी अन्य शहरों के नाम बदलने के प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास लंबित हैं। इनमें सीहोर जिले का नसरुल्लागंज, रायसेन जिले का औबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर, गौहरगंज, बेगमगंज सहित अन्य शहरों-कस्बों के नाम शामिल हैं। इन शहरों से नाम बदलने की मांग उठने लगी है। इनमें से नसरुल्लागंज का नाम भेरूंदा करने की घोषणा मुुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी 2021 को कर चुके हैं। वहीं भोपाल नगर निगम परिषद वर्ष 2017 में शहर का नाम भोजपाल करने का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेज चुकी है, जो लंबित है।

इन जगहों के नाम बदलने की मांग
विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रहते हुए रामेश्वर शर्मा ने ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने और सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लालघाटी एवं हलालपुर का नाम बदलने की मांग की है। भोपाल जिला और इसके आसपास के शहरों पर नवाबी हुकूमत का बड़ा असर पड़ा है। नवाब परिवार के सदस्यों और उनके नजदीकी लोगों की जहां-जहां रियासत थी, उन शहरों के नाम बाद में उन्हीं के नाम पर रख दिए गए। भोपाल, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद जिलों के ज्यादातर शहरों के नाम इसीलिए पड़े हैं। जिन्हें बदलने की मांग वर्ष 2006 से लगातार उठ रही है। प्रदेश में ऐसे शहरों के नाम बदलकर भारतीय संस्कृति की पहचान फिर से कायम करने की शुरुआत की गई है।

कुछ शहरों के पुराने नाम
भोपाल को भू-पाल या भोजपाल। विदिशा को भेलसा या विदावती। सीहोर को सीधापुर। ओंकारेश्वर को मांदाता। दतिया को दिलीप नगर। महेश्वर को माहिष्मति। जबलपुर को त्रिपुरी या जबालिपुरम। ग्वालियर को गोपांचल।

इसलिए बदले इन शहरों के नाम

  • औबेदुल्लागंज: रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज शहर का नाम भोपाल नवाब सुल्तानजहां बेगम के दूसरे पुत्र औबेदुल्ला खां के नाम पर है।
  • नसरुल्लागंज: नवाब सुल्तानजहां बेगम के पहले पुत्र नसरुल्ला खां को सीहोर जिले के भेरूंदा (नसरुल्लागंज) की जागीर देकर नामकरण किया था।
  • गौहरगंज: रायसेन जिले का तहसील मुख्यालय गौहरगंज का नाम भोपाल नवाब हमीदउल्लाह खां की बेटी आबिदा सुल्तान के नाम पर रखा गया है। उन्हें गौहर महल के खिताब से नवाजा गया था।
  • भोपाल: परमार वंश के राजा भोज ने यहां 1000 ईस्वी से 1055 ईस्वी तक राज किया। शहर का नाम नवाब शासन से पहले भू-पाल था। इसलिए अब भोजपाल करने की मांग है।
  • लार्ड मिंटो हाल: वर्ष 1909 में भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड मिंटो भोपाल आए थे। उन्हें राजभवन में रुकवाया गया था, वे वहां की व्यवस्थाओं से नाराज थे। तब तत्कालीन नवाब सुल्तानजहां बेगम ने 12 नवंबर 1909 को लार्ड मिंटो से इस हाल की नींव रखवाई और उन्हीं के नाम पर नामकरण हुआ।
  • ईदगाह हिल्स: भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके में गुरुद्वारा है। यहां करीब पांच सौ साल पहले सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव रुके थे। यहां गुरु के पैरों के निशान हैं। इसलिए इस स्थान का नाम गुरुनानक टेकरी करने की मांग उठी है।

Share:

सडक़ की जमीन पर काट दी अवैध कालोनी, तो कालिंदी गोल्ड में हो गईं फर्जी रजिस्ट्रियां भी

Fri Feb 4 , 2022
ठेले पर सब्जी बेचकर पैसे जमा कर भूखंड खरीदने वाले गरीब को भी ठगा, प्रशासन ने दर्ज करवाई एफआईआर इन्दौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने अभी लसूडिय़ा थाने के पास अवैध लूनिया कम्पाउंड में बुलडोजर (Bulldozer in Compound0 चलाया, तो प्रशासन ने भी कल सड़क़ की ही जमीन पर कालोनी काटने (colony cutting0 के मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved