img-fluid

गुंडे बल्लू का आशियाना तोड़ा, बच्चियां गिड़गिड़ाई

November 28, 2020

  • गुंडों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार जारी, आज पालदा के हिम्मत नगर में धावा
  • 4 से ज्यादा मामला दर्ज है गुंडे बल्लू उर्फ बलराम पर
  • गुंडे की तीनों बेटियां कागजात लेकर अफसरों के सामने आंसू बहाती रही
  • पत्नी के नाम पर था 40 बाय 50 का मकान
  • कार्रवाई के पहले मकान तोडऩे को लेकर कई बाहर हुआ विवाद
  • बड़े नामचीन गुंडों पर नहीं हो रही है कार्रवाई

इन्दौर। गुंडों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान आज भी जारी रहा और आज सुबह निगम, प्रशासन, पुलिस की टीम औद्योगिक क्षेत्र पालदा के हिम्मत नगर में पहुंची। वहां 14 से ज्यादा अपराधों वाले गुंडे बल्लू उर्फ बलराम माली के 40 बाय 50 में बने मकान को ढहाने की कार्रवाई दो पोकलेन मशीनों के माध्यम से शुरू की गई। कार्रवाई के पहले गुंडे की बेटियों ने निगम और पुलिस अफसरों के सामने मकान न तोडऩे की गुहार लगाई और कहा कि यह मकान उनकी मां के नाम पर है। पिता से अब उनका कोई वास्ता नहीं है। मकान तोडऩे पर वह बेघर हो जाएंगे, लेकिन अफसरों ने उनकी नहीं सुनी और मकान ढहाना शुरू कर दिया। आज इस अभियान के तहत पालदा क्षेत्र में ही कार्रवाई होना है। बाकी कल स्थानों पर गुंडों के आशियाने ढहाए जाएंगे।

आज सुबह पालदा चौराहे पर थाना भंवरकुआं का पुलिस बल और निगम के तमाम अधिकारी पहुंच चुके थे। कुछ देर पोकलेन और जेसीबी का इंतजार करने के बाद टीम वहां से रवाना हुई और पालदा के हिम्मत नगर में पहुंची। गरीब बस्तियों वाले इस क्षेत्र में पुलिस और निगम के साथ-साथ संसाधनों का जमावड़ा देख रहवासी सकते में आ गए। वहां बने मैदान पर अधिकारी कुछ देर रुके और फिर मकान नंबर 101, हिम्मत नगर में रहने वाले गुंडे बल्लू उर्फ बलराम पिता चौथमल माली के यहां पहुंचे। वहां मकान के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी की जाने लगी।

कई आपराधिक प्रकरण दर्ज, फिलहाल जिलाबदर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बल्लू पर 14 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है और उसे पिछले दिनों आपराधिक गतिविधियों के चलते जिलाबदर किया जा चुका है। उस पर गंभीर धाराओं के अपराध भी दर्ज है। बल्लू थाना भंवरकुआं का सूचीबद्ध गुंडा भी रहा है।

नीचे दुकानें किराये पर दी, ऊपर रहता है परिवार
निगम अधिकारी ओ.पी. गोयल और बबलू कल्याणे के मुताबिक बलराम का मकान 40 बाय 50 पर निर्मित था और नीचे दुकानें है, जो किराये पर दे रखी है और ऊपर पूरा परिवार रहता था। कार्रवाई के दौरान आसपास की बस्ती के रहवासी वहां बड़ी संख्या में जमा हो
गए थे।

बेटियों के अफसर से सवाल- अब हम कहां जाएंगे


कार्रवाई के दौरान बल्लू उर्फ बलराम की तीन बेटियां मोनिका, स्वाति और हिमांशी अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के पास पहुंची और वहां बने मकान के कागजात दिखाते हुए कहने लगी कि यह मकान उनकी मां के नाम पर है। निगम कार्रवाई नहीं करे, अब हम कहां जाएंगे और वे जोर-जोर से रोने लगी। अफसरों ने उन्हें वहां से एक ओर किया और कार्रवाई की तैयारी शुरू करा दी।

गुंडे बल्लू ने 13 साल पहले भाजपा नेता पर किया था जानलेवा हमला
बल्लू ने आज से 13 साल पहले भाजपा नेता मनीष मामा पर भी जानलेवा हमला किया था, जिस पर धारा 307 में प्रकरण दर्ज हुआ था। मामला लंबे समय तक कोर्ट में चला और बाद में बल्लू को सजा भी हुई थी।

गली-मोहल्लों में कार्रवाई, लेकिन बड़े गुंडे बचे
पुलिस, प्रशासन और निगम निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई में अब तक नामचीन गुंडे निशाने पर नहीं आए है और गली-मोहल्लों में अलग-अलग कार्रवाई हर रोज की जा रही है। शहर में कई बड़े नामचीन गुंडे है, उनके आलिशान मकानों पर पिछली मुहिम के दौरान निगम के हथौड़े जरूर चले थे, लेकिन इस बार नामचीन गुंडों पर कार्रवाई नहीं की है। निगम अफसरों का कहना है कि पुलिस विभाग ने जो सूची दी है, उसके आधार वहां मौका-मुआयना करने के बाद वहां कार्रवाई की प्लानिंग तैयार करती है।

Share:

77 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में, आधे अस्पतालों में आईसीयू बैड खाली नहीं

Sat Nov 28 , 2020
ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों को किया चिन्हित सुदामा नगर, विजय नगर में और मिले 31 नए कोरोना मरीज इन्दौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। औसतन 600 मरीज रोज मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी इंदौर में बढ़ रहे संक्रमण पर चिंता जाहिर की और होम आइसोलेशन से लेकर अस्पतालों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved