img-fluid

INDORE : गुंडे और नशे के सौदागर के मकान तोड़े

December 23, 2020


बंबई बाजार से लेकर छत्रीबाग तक गुंडों पर ढहाया पुलिस ने कहर
इंदौर। आज फिर प्रशासन ने गुंडे और नशे के सौदागर के मकान तोडऩे की कार्रवाई की। बंबई बाजार में जहां 17 से अधिक मामलों में अपराधी अथर बेग का मकान ढहाया गया, वहीं छत्रीबाग क्षेत्र में मोइनुद्दीन नामक अपराधी का भी मकान गिरा दिया गया।
सबसे पहली कार्रवाई सुबह सात बजे अथर बेग के मकान पर हुई। कार्रवाई के दौरान बंबई बाजार क्षेत्र को पुलिस छावनी बना दिया गया था ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो। वहीं छत्रीबाग में सैफी स्कूल के सामने गुंडे मोइनुद्दीन का मकान गिराने के दौरान महिलाओं ने हंगामा किया। कुछ महिलाएं सडक़ पर लेट गई तो कुछ महिलाएं बच्चों को लेकर उपरी माले की गैलरी पर चढ़ गई और कार्रवाई रोकने की मांग को लेकर वहां से कूदने की धमकी देने लगी।

अपराधी अथर बेग का मकान निगम ने मिनटों में ढहाया
आज सुबह 7 बजे के आसपास नगर निगम, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बंबई बाजार क्षेत्र में पंढरीनाथ थाने के सूचीबद्ध अपराधी अथर बैग के मकान को ढहाने की कार्रवई शुरू कराई। इससे पहले क्षेत्र में जब भारी भरकम पुलिस अमला और निगम का फौजपाटा पहुंचा तो लोग सहम गए। वहां बने अथर बैग के कच्चे, पक्के मकान को ढहाने की कार्रवाई की गई इसके लिए आसपास के दोनों मकान खाली करा लिए गए थे। पिछले कई दिनों से गुंडों और मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले लोग प्रशासन और पुलिस के निशाने पर हैं। निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह, सीएसपी तोमर और प्रशासन के अधिकारियों कीटीम आज सुबह बंबई बाजार क्षेत्र में पहुेंची।

छत्रीबाग में कार्रवाई के दौरान महिलाएं सडक़ों पर लेटीं, बच्चे छतों पर चढ़े
बंबई बाजार में कार्रवाई के बाद छत्रीबाग मेनरोड पर सैफी स्कूल के सामने गुंडे मोईनुद््दीन का मकान तोडऩे के लिए जैसे ही निगम का भारी-भरकम अमला पहुंचा तो पहले से ही जमा परिवार के कई लोग रोने-बिलखने लगे और खासकर बच्चे तो छतों पर जा पहुंचे। यह माजरा देख अधिकारी भी कुछ समय के लिए सकते में आ गए। कार्रवाई के दौरान अभिभाषक कमल गुप्ता अधिकारियों से परिवार के मामले को लेकर बातचीत करने पहुंचे। इसी दौरान काफी बहस हुई और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें वहां से बलपूर्वक हटा दिया और कार्रवाई स्थल से दूर ले गए। इसके बाद महिलाएं गैलरियों से खूब हंगामा करने लगीं और बच्चे छतों पर खड़े होकर चिल्लाने लगे, जिसके चलते महिला पुलिस बल और निगम की महिला टीम को मकान के ऊपर भेजा गया और हंगामा कर रही महिलाओं को बमुश्किल नीचे लाया जा सका। महिलाओं को जब नीचे लाया गया तो वे सडक़ पर लेट गईं और कार्रवाई का विरोध करने लगीं। करीब 10 से 15 महिलाओं का अधिकारियों से भी जमकर विवाद हुआ। हंगामे के बाद निगम ने मकान का सामान हटवाया और कुछ ही देर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। करीब आधे घंटे की अवधि में पूरा मकान ढहा दिया गया।

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले गुंडे मोईनुद्दीन के खिलाफ छत्रीपुरा सहित कई अन्य थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और कई गंभीर अपराधों के मामले भी दर्ज होने के चलते पुलिस ने उसे क्षेत्र का सूचीबद्ध अपराधी घोषित कर रखा है। आज सुबह बंबई बाजार की कार्रवाई निपटाने के बाद निगम, पुलिस और प्रशासन का अमला छत्रीबाग मेनरोड पर सैफी स्कूल के सामने स्थित उसके घर पर पहुंचा तो वहां गैलरी में पहले से ही जमा महिलाओं ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने पहले उन्हें समझाइश देकर चुप कराया, लेकिन हंगामा चलता रहा।

कागजात लेकर पहुंचे परिजन अधिकारी नहीं माने
मोईनुद्दीन के परिवार की महिलाएं और कुछ पुरुष कागजात लेकर अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह और सीएसपी राठौर के पास पहुंचे और कहने लगे कि इस मकान से मोईनुद्दीन का कोई लेना-देना नहीं है। परिवार के लोगों ने अपने खर्च से इसका निर्माण किया है, लेकिन अधिकारी नहीं माने और उन्हें वहां से रवाना कर दिया। इस पर परिवार की महिलाएं और जोर से हंगामा करने लगीं। मौके पर कार्रवाई के पहले महिलाओं का जोरदार हंगामा देख अधिकारी मामला भांप चुके थे और उन्होंने तत्काल वायरलैस पर डीआरपी लाइन और आसपास के थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाने के साथ-साथ महिला पुलिस बल भी बुलाया, ताकि कार्रवाई की जा सके।

मशक्कत के बाद महिलाओं को घर से निकाला, बच्चों ने किया रोना शुरू
छत्रीबाग में गुंडे का मकान तोडऩे के पहले कई बार हंगामे का दौर चलता रहा। कुछ महिलाओं को समझा- बुझाकर एक और कर दिया गया था, जबकि कुछ अन्य महिलाएं व बच्चे छतों और गैलरियों पर पहुंचकर पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए जोर-जोर से अपनी बात कहते हुए रोने लगे। मामला बिगड़ते देख महिला पुलिस बल और निगम की महिला टीम को मकान के अंदर भेजा गया। महिला पुलिस ने हंगामा कर रही महिलाओं को बमुश्किल बाहर निकाला तो वहीं कुछ महिलाएं घरों से बाहर आने को तैयार नहीं थीं।

Share:

गाजर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हैं बेहद फायदेमंद, रोजाना करें सेवन

Wed Dec 23 , 2020
गाजर के साथ सबसे अच्छी बात यह कि आप इसे फलों की तरह कच्चा या सब्जियों की तरह पका कर खा सकते हैं। जूस, सूप, हलवा, अचार या मुरब्बे के रूप में आप इसका नियमित सेवन कर सकते हैं। इसलिए सर्दियों में गाजर के लिए अपने फ्रिज में थोडी सी जगह जरूर बचा कर रखें। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved