संत नगर। उपनगर बैरागढ़, खजूरी, गांधीनगर तथा लालघाटी क्षेत्र में चलने वाले हुक्का लाउंज तथा रेस्टोरेंट अगर रात्रि 10 बजे के बाद खुले मिले तो इनके संचालक पर कार्रवाई होने के साथ पुलिस के बीट अधिकारी पर भी गाज गिरेगी। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में लॉकडाउन के दिन तथा अन्य दिनों में रात्रि 10 के बाद होटल, हुक्का लाउंज किसी भी हालत में खुलने नहीं दे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को खजूरी पुलिस ने सीहोर रोड पर स्थित एक को का लाउंज पर छापा मारकर उसके मैनेजर को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को कुछ जनप्रतिनिधियो ने शिकायत की थी कि देर रात तक हुक्का लाउंज रेस्टोरेंट खुलने से बड़ी संख्या में यंगस्टर वहां पर शराब पीने तथा मौज मस्ती करने जाते हैं जिससे न सिर्फ लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही हैं बल्कि कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ गई हैं। हुक्का लाउंज व होटल मालिक स्थानीय पुलिस तथा आबकारी अमले की मिलीभगत से ही रात्रि 10 के बाद तथा लॉकडाउन के दिन हुक्का लाउंज खोल कर रखते हैं।
एक पखवाडा़ टी वार्ड स्थित अक्कड़- बक्कड़ होटल में लॉकडाउन के दिन पार्टी करते हुए 70 युवकों को पुलिस ने पकड़ा था तथा उन्हें रस्सी से बांधकर जुलूस की शक्ल में थाने लाया गया था जिससे सत्तारूढ़ दल के नेता भी नाराज हो गए उन्होंने कहा अगर हुक्का लाउंज व होटल नहीं खुली रहती तो वहां पर यंगस्टर पार्टी करने जाते ही क्यों।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved