img-fluid

मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के लिए माननीयों के पास समय नहीं

July 03, 2024

इंदौर। 29 लोकसभा सीटों पर जीत का जश्न मनाने की तैयारी भाजपा कर रही है। इसके लिए सभी 230 विधानसभा में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदेश संगठन ने दिए हैं, लेकिन माननीयों के पास इसके लिए समय नहीं है। अब शनिवार या रविवार को इंदौर के कार्यक्रम के लिए एक बैठक रखी जा रही है, जिसमें विधानसभा स्तर पर तारीख तय की जाएगी। प्रदेश संगठन द्वारा सभी लोकसभा सीटों पर मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा में एक-एक सम्मेलन रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें प्रत्येक विधानसभा से 2-2 हजार मतदाता और कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए कहा गया है। अब इसे संगठन की गलती कहे या माननीयों के पास लोकसभा और विधानसभा चलने के कारण समय नहीं है, यह कारण सभी जिलों से बताए गए हैं। इंदौर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा में यह कार्यक्रम रखा जाना है।


महू विधानसभा का कार्यक्रम धार लोकसभा के साथ होगा। इसको लेकर इंदौर में पूर्व जिलाध्यक्ष और लोकसभा के चुनाव संयोजक रहे रवि रावलिया को प्रभारी बनाया है। अभी तक रावलिया को किसी भी विधायक ने सम्मेलन के लिए समय नहीं दिया है। प्रदेश में विधानसभा तो दिल्ली में लोकसभा के चलने के कारण किसी भी सांसद और विधायक के पास समय नहीं है। केवल शनिवार और रविवार को वे अपने गृहक्षेत्र में आते हैं, उसमें में भी कई कार्यक्रम जुड़ जाते हैं। यह कार्यक्रम 14 जुलाई के पहले करना है और उसकी जानकारी भोपाल भेजना है। इस संबंध में रावलिया ने कहा कि शनिवार और रविवार को जब सांसद और विधायक आएंगे तब उनसे चर्चा की जाएगी। चूंकि आयोजन विधानसभा स्तर पर होना है। इसलिए विधायक को इस कार्यक्रम में रहना अनिवार्य है, इसलिए उनसे समय लेना भी जरूरी है। संभवत: अगले माह या फिर शनिवार और रविवार को मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।

Share:

इंदौर स्टेशन रिडेवलपमेंट का काम लेने के लिए कंपनियों में होड़

Wed Jul 3 , 2024
इंदौर। शहर (Indore) के मुख्य रेलवे स्टेशन (railway station) के रिडेवलपमेंट कार्य (redevelopment work) का ठेका (contract) लेने के लिए कंपनियों की होड़ लग गई है। 475 करोड़ रुपए की इस महत्वाकांक्षी योजना क्रियान्वित करने में 18 कंपनियों (18 companies) ने रुचि लेते हुए अपने आफर दिए हैं। खुद रेल अफसरों को उम्मीद नहीं थी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved