Honor V40 Lite Luxury Edition स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ चीन में पेश कर दिया गया है । Honor V40 Lite Luxury Edition स्मार्टफोन कई आकर्षक फीचर्स से लैस है । स्मार्टफोन Honor V40 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें जनवरी में लॉन्च हुआ Honor V40 5G स्मार्टफोन शामिल है। Honor V40 Lite Luxury Edition वनीला Honor V40 का टोन-डाउन वर्ज़न है, जो कि क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस स्मार्टफोन में आपको दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन, हॉनर वी40 की तरह कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है, लेकिन इस फोन में एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है।
Honor V40 Lite Luxury Edition कीमत व कलर आप्शन
Honor V40 Lite Luxury Edition की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,400 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलता है। इस फोन का एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन भी है, जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,000 रुपये) है। इस फोन में आपको ब्लू वाटर एमरल्ड, मैजिक नाइट ब्लैक और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर (अनुवादित) कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, जिसकी सेल 27 मार्च से शुरू होगी। फिलहाल, Honor V40 Lite Luxury Edition की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Honor V40 Lite Luxury Edition फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Honor V40 Lite Luxury Edition में 3,800 एमएएच की बैटरी और 66 वॉच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 160.12×74.1×7.64mm और भार 169 ग्राम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved