img-fluid

Honor V40 Lite Luxury Edition स्‍मार्टफोन चार कैमरों के साथ लांच, जानें कीमत

March 25, 2021

Honor V40 Lite Luxury Edition स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ चीन में पेश कर दिया गया है । Honor V40 Lite Luxury Edition स्‍मार्टफोन कई आकर्षक फीचर्स से लैस है । स्मार्टफोन Honor V40 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है, जिसमें जनवरी में लॉन्च हुआ Honor V40 5G स्मार्टफोन शामिल है। Honor V40 Lite Luxury Edition वनीला Honor V40 का टोन-डाउन वर्ज़न है, जो कि क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस स्मार्टफोन में आपको दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन, हॉनर वी40 की तरह कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है, लेकिन इस फोन में एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है।



Honor V40 Lite Luxury Edition फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) हॉनर वी40 लाइट लग्जरी एडिशन फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 4.0 पर चलता है। फोन 6.57-इंच फुल एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले से लैस आता है, जिसके साथ आपको 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प के लिए फोन में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, एनएफसी, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, कम्पास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।

Honor V40 Lite Luxury Edition कीमत व कलर आप्‍शन
Honor V40 Lite Luxury Edition की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,400 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलता है। इस फोन का एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन भी है, जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,000 रुपये) है। इस फोन में आपको ब्लू वाटर एमरल्ड, मैजिक नाइट ब्लैक और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर (अनुवादित) कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, जिसकी सेल 27 मार्च से शुरू होगी। फिलहाल, Honor V40 Lite Luxury Edition की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Honor V40 Lite Luxury Edition फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Honor V40 Lite Luxury Edition में 3,800 एमएएच की बैटरी और 66 वॉच फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 160.12×74.1×7.64mm और भार 169 ग्राम है।

Share:

Central schemes को बंगाल में लागू न कर Mamta didi ने किया गरीबों के साथ धोखा : Union Minister Chaudhary

Thu Mar 25 , 2021
दक्षिण 24 परगना। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के मद्देनजर राज्य का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। केंद्रीय कृषि बाड़मेर जैसलमेर से सांसद एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister Kailash Chaudhary) और राजेंद्र राठौड़ (Rajendra rathore) सहित राजस्थान के अन्य दिग्गज भाजपा नेता भी बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved