नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Honor ने लंबे समय बाद भारतीय बाजार में एक साथ अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें Honor MagicBook X14 (2023) और Honor MagicBook X16 (2023) शामिल हैं। Honor के इन दोनों लैपटॉप को इंटेल 12th जेनरेशन प्रोसेसर और दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। दोनों लैपटॉप में एक ही बैटरी दी गई है।
कितनी है कीमत?
Honor MagicBook X14 (2023) के 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 48,990 रुपये है, वहीं 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 51,990 रुपये है। वहीं Honor MagicBook X16 (2023) के 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 50,990 रुपये है और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 53,990 रुपये है। दोनों लैपटॉप को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
दोनों लैपटॉप की डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है। Honor MagicBook X14 (2023) में 14 इंत की फुल एचडी प्लस IPS स्क्रीन है, वहीं Honor MagicBook X16 (2023) में 16 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 है। Honor के इन दोनों लैपटॉप में इंटेल की 12वीं जेनरेशन का कोर i5-12450H प्रोसेसर है। इसके अलावा इन लैपटॉप में 16GB तक LPDDR4X रैम के साथ 512GB तक की SSD स्टोरेज है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Honor MagicBook सीरीज के इन दोनों लैपटॉप में 60Whr की बैटरी है जिसके साथ 65W की टाईप-सी पोर्ट चार्जिंग हैष दोनों में एक webcam, 2 USB Type-A पोर्ट, एक HDMI और USB Type-C पोर्ट है। लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। ऑनर के इन दोनों लैपटॉप के साथ मेटल बॉडी मिलती है। MagicBook X14 का वजन 1.43 किलोग्राम और MagicBook X16 का कुल वजन 1.75 किलोग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved