• img-fluid

    Honor ने लॉन्‍च किया अपना नया 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, जानें कीमत

  • December 17, 2021

    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपने लेटेस्‍ट Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक एंट्री लेवल 5जी फोन है। Honor Play 30 Plus 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 128 जीबी स्टोरेज के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।

    Honor Play 30 Plus 5G की कीमत
    Honor Play 30 Plus 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी करीब 13,100 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,500 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 17,900 रुपये है। Honor Play 30 Plus 5G को मैजिक नाइठ ब्लैक शेड्स, चार्म सी ब्लू, डाउन गोल्ड, टाइटेनियम एम्पटी सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

    Honor Play 30 Plus 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Honor Play 30 Plus 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 5.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.74 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। लो ब्लू लाइट के लिए इसे TUV Rheinland का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

    Honor Play 30 Plus 5G का कैमरा
    फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, एचडीआर, ब्यूटी मोड मिलेंगे।

    Honor Play 30 Plus 5G की बैटरी
    कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1, GPS, AGPS, OTG, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 22.5W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

    Share:

    सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गालीया, बताये चन्नी सरकार की स्कीम के फायदे

    Fri Dec 17 , 2021
    नई दिल्ली । चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (A press conference in Chandigarh) के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  ने गाली दे दी। सिद्धू इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार (Charanjit Singh Channi Sarkar) की योजनाओं के बारे में बता रहे थे। इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने उनसे राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved