img-fluid

ऑनर किलिंग, घर से बुलाकर ले गए, मौत के घाट उतारा

May 13, 2024

  • मतदान से चंद घंटों पहले वारदात… लगातार दूसरी रात शहर में हत्या
  • जिस युवक ने आठ माह पहले प्रेम विवाह किया उसके भाई को मारने का युवती के पिता और साथियों पर आरोप

इंदौर। शहर (City) की पुलिस (Police) मतदान (Voting) की व्यवस्था में लगी थी और आजाद नगर (Azad Nagar) क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात (sensational incident) हो गई। युवक-युवती आठ माह पहले लापता हुए थे। जो युवक लापता हुआ था उसके छोटे भाई को रात को एक परिचित बुलाकर ले गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या युवती के पिता और उसके साथ वालों ने की है।


आजाद नगर टीआई नीरज मेढ़ा ने बताया कि 18 साल के मोईन पिता रफीक खान के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मोईन ने इसी साल 11वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा पास करने के बाद वह 12वीं क्लास में आया था। हत्या के पीछे की वजह यह आ रही है कि करीब 8 माह पहले मोईन के बड़े भाई मुबस्सर खान ने आजाद नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह किया और उसे अपने साथ ले गया था। मोईन के परिजन का कहना है कि कल रात 10 बजे बाद मोईन को एक युवक घर पर बुलाने आया था। वह बहाना बनाकर उसे ले गया था कि कार्ड बांटकर आते हैं। उसके आधे घंटे बाद सूचना मिली कि मोईन को किसी ने गोली मार दी। परिजन का आरोप है कि युवती के पिता आरिफ खिलजी निवासी स्नेहलतागंज के इशारे पर हत्या हुई है। उसके साथी नाहिब जाटू निवासी खजराना, यूसुफ अंसारी निवासी बड़वाली चौकी, वसीम और आरिफ के एक रिश्तेदार का भी हत्या में हाथ है। मोईन को नूरानी मस्जिद के पास गोली मारी थी। पुलिस ने मोईन के परिजन द्वारा बताए गए नामों के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिन पर आरोप लगा है वे फरार हैं। हालांकि पुलिस की जांच में जो सीसीटीवी फुटेज आए हैं, उसमें गोली मारने के दौरान दो ही आरोपी दिख रहे हैं।

हत्या के मास्टर माइंड के भाजपा से जुड़े होने का आरोप
उधर, हत्या के मास्टर माइंड युवती के पिता आरिफ खिलजी को लेकर मोईन के परिजन ने आरोप लगाया कि वह भाजपा से जुड़ा है। भाजपा के एक नेता का करीबी भी बताया जा रहा है। उनका आरोप है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर बच रही है। हालांकि पूरे मामले को लेकर आजाद नगर टीआई नीरज मेढ़ा का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस ने रात को भी दबिश दी थी। कुछ टीमें शहर के बाहर रवाना कर दी गई हैं। आरोपियों के पकड़ाने के बाद साफ होगा कि हत्याकांड के पीछे की वजह क्या है।

दोनों हत्याओं के मास्टर माइंड फरार
परसों और कल रात को हुए दोनों हत्याकांड मतदान के ऐनवक्त पहले हुए हैं, जिससे लोगों में गुस्सा है। मालवा मिल के पास परसों रात को वैन चालक 30 साल के रिंकू पिता घनश्याम हार्डिया निवासी हुकमचंद कॉलोनी की विजयनाथ उर्फ बच्चा मराठा, उसके साथी मयंक और यश ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में विजयनाथ अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं कल रात को हुई मोईन की हत्या का मुख्य आरोपी जिसे बताया गया वह आरिफ खिलजी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Share:

ज्वेलर्स की दुकान से झुमका चुराया, कैद हुए बंटी-बबली

Mon May 13 , 2024
इन्दौर। तुकोगंज क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान (jewelers shop) से झुमके (Jhumkas) चुराने वाले बंटी-बबली (Bunty-Babli) वहां लगे कैमरे (cameras) में कैद हो गए। पुलिस फुटेज से दोनों की तलाश कर रही है। शहर में कुछ समय से लगातार ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनाकर आए लोग सेल्समैन को बातों में उलझाकर जेवर लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved