नई दिल्ली । बसपा ने केंद्र सरकार से कांशीराम (Kanshi Ram)को देश के लोगों को सामाजिक और आर्थिक (social and economic)रूप से सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित (awarded with Bharat Ratna)करने की मांग (Demand)की है. बसपा की ओर से यह मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा के बाद की गई.
बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार को जल्द से जल्द कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘भारत सरकार को देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समुदायों को राजनीतिक ताकत देने वाले सामाजिक परिवर्तन के महान नेता कांशीराम साहेब जी को जल्द से जल्द भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप में सशक्त बनाने में मान्यवर साहेब का योगदान अतुलनीय है’.
देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम साहेब जी को अतिशीघ्र भारत सरकार “भारत रत्न सम्मान” से सम्मानित करे। सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में मान्यवर साहेब का योगदान अतुलनीय…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) February 3, 2024
पिछले महीने राष्ट्रपति भवन द्वारा प्रमुख समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कांशीराम को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग उठाई थी. समाज सुधारक भीमराव अंबेडकर के अनुयायी कांशीराम का 2006 में 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक थे.
पीएम मोदी ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई दी. वह हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. वह देश के गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी रहे. एक सांसद के रूप में उनके विचार हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved