img-fluid

चिकित्सक दिवस व चार्टर अकाउंटेंट दिवस पर सम्मान समारोह हुआ आयोजित

July 02, 2023

विदिशा। कल शनिवार को विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एवं द ईन्टरनेशनल ऐसोसियेशन आफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233जी 2 के रीजन 6ईन्डिगो के संयुक्त तत्वावधान डाक्टर्स डे व चार्र्ट एकाउंटेंट दिवस का आयोजन एक जुलाई शहर के हृदय स्थल पर स्थित द होटल प्राइड मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया। स्वागत विदिशा चेंवर्स ऑफ कॉमर्स महामंत्री हिरदेश सोनी आनंद अग्रवाल आईटी प्रमुख दिलीप जोहरी महिपाल सिंह राजपूत रोहित गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन आर्गनाइजेशन चेयरमेन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मे रीजन के माध्यम से डा,,डे का आयोजन सभी क्लबो के सहयोग से प्रथम बार ही किया जा रहा है जो आगे मील का पत्थर साबित होगा। चेंबर्स आफ कामर्स के जिलाध्यक्ष रवितलरेजा ने मुख्य अतिथी एस डी एम गोपाल वर्मा जी की प्रशासनिक क्षमता के साथ उनके सरल सहज सहयोगात्मक व्यक्तित्व को परिभाषित किया।


आयोजन कि सूत्रधार रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी ने अपने विस्तृत उदगार मे सभी क्लबो को साथ रहकर ऐसे ही और कार्यक्रम आयोजित करने के साथ,,डाक्टर्स की सेवा भावना को कहानी के माध्यम से रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन अतुल रतन शी शाह ने बताया कि सेवा के क्षेत्र मे विदिशा के डॉक्टर कंधे से कंधा मिलाकर सभी का सहयोग करते आ रहे है व चार्टर ऐकाउन्टेट द्वारा सभी तरह कि टेक्स सम्बन्धी समस्याओ मे भरपूर सहयोग दिया जाता है। मुख्य अतिथी गोपाल वर्मा ने अपने मार्गदर्शीय उद्बोधन मे कहा कि कोराना काल मे नगर के सेवाभावी व्यापारी,नागरिक समाजिक संस्थाओ का भरपूर उल्लेखनीय सहयोग रहा,,जिनसे जो अपेक्षा कि गयी उससे ज्यादा सहयोग किया सब साधुवाद के पात्र हैं। मुख्य अतिथी के साथ श्री मति सीमा वर्मा जी,,अतिथी अतुल शाह जी व जोन चेयरपर्सन लायन योगेंद्र सिंह राणा जी जोन चेयरपर्सन लायन एड अभिषेक जैन जोन चेयरपर्सन लायन अभिलाषा बिंदल ने आयोजन समिति के सहयोग से सभी उपस्थित डॉक्टर व सी ए को मोती की माला पहनाकर सम्मान पत्र भेंट किया। लायंस आफ विदिशा के कोआर्डिनेटर लायन मुदित बंसल ने सम्मान पत्र का वाचन किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब विदिशा के अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड लायंस क्लब आर्या कि अध्यक्ष लायन शशि शिलाकारी लायंस क्लब सम्राट के अध्यक्ष लायन मनीष सिंघई लायंस क्लब सनराइज के अध्यक्ष लायन अमोल अग्रवाल लायंस क्लब संघमित्रा कि अध्यक्ष लायन सुशीला ठाकुर लायंस क्लब मैत्री के अध्यक्ष लायन रोहित गर्ग लायंस क्लब प्रकाश कि अध्यक्ष लायन नीता मालपाणी,,डि चेयरपर्सन लायन शशि अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन रितु देवलिया लायन शाश्वत शर्मा लायन राजाराम राजपूत लायन मीनल राणा लायन मन्जू पान्डे लायन मालती राठौर कार्यक्रम का सफल संचालन लायन शशि शिलाकारी व लायन डा निष्ठा नेमा ने किया।
सम्मानित डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव डा श्वेता श्रीवास्तव डा सचिन गर्ग डा रूपिका गर्ग डा प्रशांत बागरेचा डा प्रीति कोर डा भरत बाधवानी डा रीता वाधवानी डा विकास जैन डा छवि जैन डा धर्मेंद्र रघुवंशी लायन डा निष्ठा नेमा लायन डा सरस जैन लायन डा आशीष जैन डा राहुल जैन सीए पार्थ पीतलिया सीए प्रियंका पीतलिया सी ए लायन अभय वैध डा आशी वैध उपस्थित रहे।
चेयरपर्सन लायन सुचिता सोनी ने लायन अरूण सोनी पीआरओ लायंस क्लब विदिशा को सम्मानित करते रीजन का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया। कार्यक्रम के अंत मे चेंबर्स आफ कामर्स के जिला सचिव ह्रदेश सोनी (नीलू) ने उपस्थित डॉक्टर सीए लायन साथी व्यापारी बन्धुवर व पत्रकारो को स्वल्पाहार का आमंत्रण देते हुये आभार प्रकट किया।

Share:

ठेकेदारों की प्रतिस्पर्धा में कम रेट पर मिल रही है शराब

Sun Jul 2 , 2023
अधिक माल बेचने के चक्कर में 30 प्रतिशत तक दाम कम किए-अलग अलग दुकानों के ठेके हैं उज्जैन। शासन द्वारा शराब की अलग-अलग दुकानों के ठेके दिए गए हैं जिसका फायदा पीने वालों को मिल रहा है। जिले में और शहर में 5 से 7 ठेकेदारों के बीच शराब की दुकानें हैं। इन सभी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved