• img-fluid

    Honor 50 सीरीज जल्‍द दे सकती है दस्‍तक, नया रेंडर्स हुआ ऑनलाइन लीक

  • May 13, 2021

    Honor 50 सीरीज़ के स्मार्टफोन एक अनोखे डुअल रिंग कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन के साथ दस्तक दे सकते हैं, जिसका इशारा पुरानी लीक्स में भी मिल चुका है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में हॉनर 50 का नया रेंडरस ऑनलाइन लीक (Leaked online) हुआ है, जिसमें फोन का फुल बैक पैनल देखा जा सकता है। बता दें, पिछली रिपोर्ट्स में केवल फोन के कैमरा मॉड्यूल(Camera module) की जानकारी हासिल हुई थी। खबरों की मानें, तो Honor 50 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं, जिसमें Honor 50, Honor 50 Pro और Honor 50 Pro+ फोन शामिल हो सकते हैं।

    Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ZEALER नामक यूज़र ने Honor 50 सीरीज़ का रेंडर साझा किया है, जिसके जरिए फोन के डिज़ाइन की झलक देखी जा सकती है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि लीक रेंडर सीरीज़ के कौन-से फोन का है। डिज़ाइन की बात करें, तो रेंडर में देखा जा सकता है कि फोन के पिछले हिस्से पर दो बड़े कैमरा मॉड्यूल रिंग दी गई हैं, जिसमें से एक मॉड्यूल में एक प्राइमरी कैमरा स्थित है। वहीं दूसरे कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर मौजूद है। इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।

    रेंडर के अलावा कथित रूप से पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि यह फोन ‘Jifeng Blue’ (अनुवाद) नाम के कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा।

    रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हॉनर 50 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी (Mediatech dimension) 1200 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, Honor 50 Pro फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, Honor 50 Pro+ फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा तो ऐसे लीक रेंडर वनीला हॉनर 50 या फिर प्रो वेरिएंट का हो सकता है।

    गौरतलब है कि हॉनर 5 सीरीज़ Honor 40 सीरीज़ की सक्सेसर होगी, जो कि जनवरी महीने में चीन में लॉन्च हुई थी। जिसके बाद अब कंपनी इसकी 50 सीरीज़ लेकर आ रही है।

    Share:

    Tata Tiago CNG कार भारत में जल्‍द ले सकती है एंट्री, जानें फीचर्स में क्‍या होगा खास

    Thu May 13 , 2021
    वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors भारत में अपनी दमदार Tata Tiago का सीएनजी अवतार जल्‍द ही लांच कर सकती है । कंपनी इस मॉडल को लगातार टेस्ट कर रही है जिससे इसे भारतीय सड़कों के अनुरूप तैयार किया जा सके। जानकारी के अनुसार हाल ही में इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved