इंदौर (Indore)। आतंकी कनेक्शन (terrorist connection) के चलते हिरासत में लिए गए सरफराज (Sarfaraz) को पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद छोड़ अवश्य दिया है, लेकिन आईबी और एम्बेसी के माध्यम से उसकी विदेशी यात्राओं की जानकारी निकाली जा रही है। बताते हैं कि शंका के घेरे में आने का एक प्रमुख कारण उसका बांग्लादेश के रास्ते आना और जाना है।
एनआईए की सूचना पर इंदौर पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने चंदननगर निवासी सरफराज को हिरासत में लिया था। उसे देर रात पुलिस को सहयोग करने की शर्त पर छोड़ दिया है। उसके पास से मिले पासपोर्ट, आईफोन, आईपेड, बैंक खाते की जांच जारी है। बताते है कि पुलिस यह पता लगा रही है कि वह बांग्लादेश के रास्ते आता जाता था। इस दौरान वह वहां रूकता था और लोगों से मिलता था या नहीं। उसके यहां के किसी आतंकी संगठन से संबंध तो नहीं है, वहीं उसने बताई हर बात की पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है।
शहर में उसकी पांच से अधिक प्रापर्टी की जानकारी मिली
बताते है कि पुलिस को अब तक कि जांच में यह पता चला है कि सरफराज के इंदौर में फ्लैट, दुकान और मकान सहित पांच से अधिक प्रापर्टी है। उसके पिता बेकरी चलाते थे और वह केवल पांचवी तक पढ़ा है। उसका कहना है कि हांगकांग में वह मोबाइल की दुकान और होटल में काम करता था। इसकी भी जानकारी निकाली जा रही है। आज फिर उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved