वाशिंगटन । हांगकांग के मीडिया जगत के दिग्गज कारोबारी मोगुल जिमी लाई को सोमवार (10 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया था। लाई को उसी चर्चित नये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था जिसे चीन ने 30 जून को यहां लागू किया था और उसके विरोध में लंबे समय तक हिंसक प्रदर्शन हुए थे। अब लाई की गिरफ्तारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह हांगकांग की स्थिति को देखकर काफी दुखी हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जिमी लाई की गिरफ्तारी को भयानक और निराशाजनक बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, हांगकांग में जो भी कुछ हो रहा है, उसे देखकर मैं काफी आहत हूं। अमेरिका की ओर से हांगकांग को मिलने वाले सभी इंसेंटिंव बंद करवा दिए गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका ने हांगकांग की बहुत ज्यादा आर्थक मदद की है, क्योंकि हम वहां लोकतंत्र की स्थापना करना चाहते थे। ट्रंप ने कहा, हमने हांगकांग के विकास करने में काफी मदद की है लेकिन अब हमने वहां दिए जाने वाले सारे आर्थिक फंड को बंद करने का फैसला किया है। अपने देश के बिजनेस को भी हमने वहां जाने दिया था लेकिन अब हमने वो भी बंद करने का फैसला किया है। अब इस फैसले से अमेरिका के लोगों को फायदा ही होगा।
बतादें कि नये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत लाई की गिरफ्तारी किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति की पहली गिरफ्तारी थी। उन पर कोई आरोप नहीं लगाए गए लेकिन उन्हें किसी अन्य देश अथवा कंपनी के साथ सांठगांठ करने के संदेह में 36 घंटे तक हिरासत में रखा गया। लाई को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। लाई नए कानून और चीन की सत्तारूढ़ पार्टी के कटु आलोचक रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved