हॉन्गकॉन्ग। हॉन्गकॉन्ग के कैथे पैसिफिक विमान CX880 को तकनीकी समस्या के चलते शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने से पहले रोक दिया गया। आपातकालीन निकासी के दौरान 11 यात्री घायल हो गए। बता दें, हॉन्गकॉन्ग से लॉस एंजेलिस जा रहे विमान में 17 क्रू सदस्य और 293 यात्री सवार थे।
कैथे विमान कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि जब विमान उड़ान भरने वाला था, तभी चालक दल को कुछ तकनीकी समस्या का पता चला, जिसके बाद उड़ान को रद्द करने का फैसला लिया गया। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो घटना के पीछे का कारण विमान का एक टायर अत्यधिक गर्म होना बताया जा रहा है। कहा जा रहा कि टायर बहुत ज्यादा गर्म हो गया था, जिससे कारण वह फट गया।
बयान में कहा गया है कि विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारना मकसद था। इसलिए यात्रियों को पांच डोर एस्केप स्लाइड्स का उपयोग करके विमान से बाहर निकाला गया। इसी दौरान, 11 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। कैथे कंपनी ने कहा कि अस्पताल से नौ लोगों को छुट्टी मिल गई है, उन्हें घर भेज दिया गया है। फिलहाल, अस्पताल में दो यात्री भर्ती हैं। कैथे ने कहा कि इन यात्रियों और उनके परिवार का ध्यान रखा जाएगा, जिस भी सहायता की जरूरत होगी हम करेंगे। विमान कंपनी ने यात्रियों से माफी भी मांगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved