जबलपुर। रईसजादों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली एक लड़की के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. हनीट्रैप का ये मामला वैसे तो पुराना है, लेकिन ठंडे बस्ते में जाने के बाद अब यह फिर खुल गया है. खास बात यह है कि लड़की के खिलाफ मुकदमा कोर्ट ने दर्ज किया है. उसके खिलाफ मामला तब दायर हुआ, जब लड़की ने एक और रईसजादे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी. लड़की ने झांसे से लेकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खीचीं और फिर लाखों रुपये मांगने लगी. इससे लड़का तंग आ गया और कोर्ट में परिवाद दायर किया.
गौरतलब है कि आरोपी लड़की अभी तक 5 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा चुकी है. उसने जबलपुर के अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग सालों में दुष्कर्म के मामले दर्ज कराए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गए इस कानून को लड़की ने ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया. पीडि़त युवक ने कोर्ट में जो परिवाद दायर किया उसमें कहा गया कि यह लड़की केवल रुपये ऐंठने के लिए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाती है. महिला ने शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाया और ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे. युवती ने कई अमीर लोगों को दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और कुछ लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के प्रकरण भी दर्ज करा दिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved