img-fluid

हनीट्रैप: कमलनाथ से सीडी जब्त करने याचिका दायर

February 28, 2023

  • एसआईटी, नेता प्रतिपक्ष को भी बनाया पक्षकार

भोपाल। हनीट्रैप सीडी विवाद मामले में हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक नई जनहित याचिका दायर हुई है। इसमें कहा है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सार्वजनिक मंचों पर और मीडिया में कह चुके हैं कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी है। याचिका में मांग की गई है कि एसआइटी को आदेश दिया जाए कि कमलनाथ से सीडी जब्त करें।


कमल नाथ के पास ऐसी कोई सीडी नहीं मिलती है तो उनके खिलाफ मामले को भ्रामक बनाने, जांच को भटकाने, शांति भंग करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। हाई कोर्ट में प्रस्तुत इस जनहित याचिका की सुनवाई सोमवार को युगल पीठ के समक्ष हुई। याचिका में प्रमुख सचिव गृह विभाग, एसआइटी, कमल नाथ और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह को पक्षकार बनाया गया है। कहा है कि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी है। इसमें सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं के आपत्तिजनक वीडियो हैं। यह बात नेताद्वय सार्वजनिक मंचों पर कई बार कह चुके हैं। याचिका में मांग की गई है कि हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआइटी को आदेशित किया जाए कि वह कमल नाथ से हनी ट्रैप मामले की सीडी जब्त करे।

Share:

बोर्ड परीक्षाएं कल से, नहीं मिलेगी Supplementary Copy

Tue Feb 28 , 2023
32 पेज की कॉपी में हल करना होगा पर्चा भोपाल। दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरु हो रही हैं। इस बार छात्रों को एक्ट्रा कॉपी यानी सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इस बार बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं देने का निर्णय लिया है। इस बार परीक्षा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved