भोपाल। हनीट्रैप कांड में अभी तक आरोपियों को छोड़कर अन्य किसी रसूखदार का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन आरोपियों से जब्त सीडियों की सत्यता की पुष्टि होने के बाद एक बार फिर रसूखदारों की धड़कनें बढ़ गईं है। एफएसएल हैदराबाद की जांच रिपोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक मामले में जब्त की गई हार्ड डिस्क की रिपोर्ट आ गई है। हनीट्रैक कांड की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी कर रही है। अब जांच में तेजी आएगी। जल्द ही एफएसएल रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि धोखाधड़ी और ब्लैकमेल की धारा में 19 सितंबर 2019 को इंदौर के पलासिया थाने में दर्ज किया गया था। कार्रवाई इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर की गई थी। इंदौर पुलिस ने गिरोह में शामिल पांच महिलाओं और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। मामले में नेताओं और अफसरों का नाम आने के बाद प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई थी। मामले में कई आरोपियों ने जमानत के लिए कोर्ट में अपील भी की, लेकिन मामला गंभीर होने के कारण एक भी महिला आरोपी को जमानत नहीं मिली है। हनीट्रैक कांड की आरोपी सभी महिलाएं अभी जेल में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved