फिल्म निर्देशक हनी त्रेहान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह जानकारी ‘रात अकेली है’ के निर्देशक ने गुरुवार को ट्विटर पर दी। उन्होंने कहा कि उनके पूरे परिवार और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट जल्द कराया जाएगा। हनी त्रेहान ने ट्वीट किया-‘आज मेरा टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया है। बीएमसी और अन्य अधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। मेरे परिवार और कर्मचारियों का जल्द ही टेस्ट किया जाएगा। पिछले 10 दिनों में मेरे करीब आने वाले सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि कृपया जांच करा लें।’
हनी त्रेहान के पोस्ट पर उनके प्रशंसक और सेलिब्रिटी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। निर्देशक हंसल मेहता ने लिखा-‘ध्यान रखना हनी … जल्दी ठीक हो जाओ।’ अभिनेता अनूप सोनी ने लिखा-‘अपना खयाल रखना हनी।’ बतौर निर्देशक हनी त्रेहान की पहली फिल्म ‘रात अकेली है’ है। हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रात अकेली है’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं। हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हनी त्रेहान इससे पहले नामी कास्टिंग निर्देशक रहे हैं। हनी त्रेहान ने सोनचिरैया, उड़ता पंजाब, तलवार और डेढ़ इश्किया जैसी फिल्मों में बतौर कास्टिंग निर्देशक काम किया है।