• img-fluid

    हनी ट्रैप : नामरा कादिर ने पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे, बताया कैसे किया ब्लैकमेल

  • December 08, 2022

    गुरुग्राम। दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप (honeytrap) में फंसा कर कारोबारी (businessman) से 80 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार नामरा कादिर (Namra Qadir) ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.

    महिला यूट्यूबर नामरा कादिर ने पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि कारोबारी को जाल में फंसाकर उसने सबसे पहले उसका अश्लील वीडियो (porn videos) बना लिया और फिर प्लानिंग के तहत उससे पैसों की वसूली की.

    रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी नामरा कादिर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि कैसे उसने वसूले गए कैश को आभूषण खरीदकर सोने में तब्दील किया.

    उसने बताया कि कारोबारी से वसूले गए पैसों से घरेलू ऐशो-आराम के कई सामान खरीदे और लगातार कारोबारी से पैसे ऐंठती रही.


    नामरा का पति अभी भी फरार
    वहीं इस मामले को लेकर सेक्टर 50 के थाना प्रभारी राजेश कुमार की माने तो कारोबारी की शिकायत पर बीते 24 नवंबर को सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से “नामरा कादिर” और उसके पति मनीष उर्फ वरुण बेनीवाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. हालांकि आरोपी नामरा कादिर का पति अभी भी फरार है.

    2 दिन पहले ही नामरा कादिर को दिल्ली के इलाके से गिरफ्तार कर गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरी वारदात का खुलासा किया था. मनीष उर्फ वरुण बेनीवाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

    अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग
    थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी नामरा और इसके पति मनीष उर्फ वरुण बेनीवाल ने पीड़ित कारोबारी को सोना रोड के होटल में बुलाया था जहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे.

    Share:

    सिर्फ लड़कियों के ही रात में बाहर निकलने पर पाबंदी क्यों ? केरल HC ने किया राज्य सरकार से सवाल

    Thu Dec 8 , 2022
    कोच्चि । केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने बुधवार को सवाल किया कि सिर्फ लड़कियों और महिलाओं (girls and women) को ही रात में बाहर निकलने पर पाबंदी क्यों है। साथ ही, राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा कि उन्हें भी लड़कों और पुरुषों (boys and men) के समान आजादी मिलनी चाहिए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved