img-fluid

लखनऊ में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा, दो महिला समेत पांच गिरफ्तार

December 10, 2020

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हनी ट्रैप के नाम पर वसूली करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। लखनऊ पुलिस ने सेक्स एक्सटॉर्शन गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार भा किया है। लोगों को हनी ट्रैप करके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले इस गैंग में दो महिला और तीन पुरुष है।

गैंग की महिला किसी बिजनेसमैन, डॉक्टर या अच्छे पैसे वाले शिकार को फंसा कर उन्हें अपना निशाना बनाती थी। बाद में गैंग के बाकी मेंबर उसे डरा- धमकाकर वीडियोज वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे। बीते दिनों इस गैंग ने लखनऊ के लोहिया संस्थान के एक डॉक्टर को अपना शिकार बनाया था।

हालांकि डॉक्टर चकमा देकर गैंग के चंगुल से भाग निकला था। बाद में उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लखनऊ की विभूति खंड पुलिस ने हनी ट्रैप सेक्स एक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा किया। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि इस गैंग के शिकार अब तक कितने लोग हुए हैं।

Share:

गैंगरेप की रिपोर्ट लिखने में देरी, आरोपियों को भगाने वाला थानेदार निलंबित

Thu Dec 10 , 2020
बर्खास्तगी की कार्रवाई की तैयारी, पीएचक्यू ने तलब की रिपोर्ट भोपाल। मुरैना जिले के बागचीनी थाने में बंधक एवं गैंगरेप पीडि़ता की रिपोर्ट लिखने में 12 घंटे की देरी और आरोपियों को फरार होने का पर्याप्त समय देने के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved