नई दिल्ली। तेलंगाना के एक कांग्रेस विधायक को हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसाने की कोशिश की गई. नलगोंडा जिले से विधायक वेमुला वीरेशम (MLA Vemula Veeresham) को कथित तौर पर साइबर अपराधियों ने आपत्तिजनक वीडियो कॉल किया और पैसे की मांग की. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, नकरेकल से विधायक को मंगलवार रात एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई और इस दौरान स्क्रीन पर एक बिना पकड़ों के महिला दिखाई दी. कॉल के दौरान जालसाजों ने स्क्रीनशॉट लिया और विधायक से पैसे की मांग की. उन्होंने धमकी दी कि अगर विधायक ने पैसे देने से इनकार किया तो वे इसे उनके दोस्तों और फैमिली के लोगों को भेज देंगे.
विधायक ने इस मामले में क्या बताया?
इस मामले में कांग्रेस विधायक वीरेशम ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने जनता से इस तरह की कॉल पर ध्यान न देने की अपील की है. विधायक ने लोगों को सलाह दी कि वे साइबर जालसाजों का शिकार बनने के बजाय अपने क्षेत्र की पुलिस को ऐसी घटनाओं की सूचना दें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved