मुंबई। यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने पंजाबी संगीत को दुनियाभर में पॉपुलर बनाया है. उनका सिंगिंग स्टाइल बॉलीवुड में भी हिट हुआ, हालांकि उनके गीतों ने अक्सर विवादों को जन्म दिया है. कई लोगों ने उन पर महिलाओं से नफरत जताने का आरोप मढ़ा. रैपर-सिंगर ने अब इन आरोपों पर खुलकर बात की और सवाल किया कि उन्हें ही अक्सर क्यों टारगेट किया जाता है, जबकि गुलजार (Flower Garden) जैसे बड़े कलाकारों ने भी ऐसे गाने लिखे हैं.
यो यो हनी सिंह ने कहा, ‘मैं बकवास नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इसका जवाब देना चाहिए. गुलजार जैसे सम्मानित लेखकों के गीत जैसे ‘बीड़ी जलइले जिगर से पिया’ पर कभी भी सवाल नहीं उठाया गया. जिगर कहां होता है औरत का? जुबान पर लगा नमक इश्क का, वह एक महिला की जीभ के बारे में क्यों बात कर रहे हैं. मैं ये सब सुनकर बड़ा हुआ हूं. सिर्फ मैं ही क्यों गलत हूं?
खराब मानसिक सेहत से जूझते रहे हैं हनी सिंह
हनी सिंह ने आज की दुनिया के दोहरे रवैये पर कहा, ‘हम दोहरे व्यक्तित्व वाले हैं – आधुनिक होते हुए भी पीछे की ओर सोच रहे हैं. ‘अंग्रेजी बीट’, ‘लुंगी डांस’ और ‘चार बोतल वोदका’ जैसे चार्ट-टॉपिंग हिट बावजूद उन्हें बुरा दौर देखना पड़ा. वे 2014 से 2021 तक नशे और खराब मानसिक सेहत के चलते मुश्किलों से घिरे रहे. अब, वे फिर से सुर्खियों में हैं. हनी सिंह पर एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री बन रही है, जिसमें उनके शानदार करियर और निजी लड़ाइयों के बारे में जानकारी मिलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved