उज्जैन: मशहूर सिंगर हनी सिंह (famous singer honey singh) ने शुक्रवार को उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और पूजन-अर्चना की. हनी सिंह इंदौर में कॉन्सर्ट (Concert in Indore) के लिए आए थे. इसके बाद वह उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह कई सालों से बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहते थे लेकिन आना नहीं हो पा रहा था.
इस बार बाबा का बुलावा आया और वो दर्शन के लिए पहुंचे. हनी सिंह ने सबसे पहले मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भगवान शिव का जाप किया. फिर पुजारी यश गुरु ने उनका विधिवत पूजन करवाया. इसके बाद उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर फूलों की माला अर्पित की.
बोले हनी सिंह
महाकाल मंदिर समिति ने हनी सिंह का सम्मान भी किया. पूजा के बाद उन्होंने हर-हर महादेव का जयकारा लगाया. मीडिया से बात करते हुए हनी सिंह ने कहा- कई सालों से बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहता था. इस बार बाबा ने बुलाया और बहुत अच्छे दर्शन हुए.
मालूम हो कि महाकाल मंदिर में हनी सिंह से पहले कई बड़े कलाकार दर्शन कर चुके हैं. हाल ही में शेफाली जरीवाला भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. अक्षय कुमार, गोविंदा, सारा अली खान, राजपाल यादव, हेमा मालिनी, अनुराधा पौडवाल जैसे कई कलाकार भी यहां दर्शन कर चुके हैं.
जगत से विराट कोहली, MS धोनी और सुशील शर्मा जैसे खिलाड़ी भी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. राजनीति जगत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई अन्य बड़े नेताओं ने भी यहां पूजा-अर्चना की है. अक्सर बॉलीवुड से लेकर खेल और राजनीति तक हर क्षेत्र के लोग बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने आते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved