• img-fluid

    पहले ईमानदारी से लॉकडाउन का होता पालन, तो बंगाल के हालात नहीं बिगड़ते : विजयवर्गीय

  • July 25, 2020

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोरोना से मुकाबले के लिए किये गये संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से बंगाल बंद रहने पर भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यदि बंगाल में पहले लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन होता, तो बंगाल की स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती।

    उन्होंने कहा, “अब जब खेल बिगड़ गया है, तो लॉकडाउन कर लोगों को परेशान कर रही हैं। जब वास्तव में लॉकडाउन की आवश्यकता थी, उस समय दीदी को राजनीति करने की फुर्सत नहीं मिल रही थी। उस समय राजनीतिक तरीके से लॉकडाउन हुआ। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता घूम रहे थे। अल्पसंख्यक लोग घूम रहे थे। यही कारण है कि कोरोना पश्चिम बंगाल में बढ़ा है।” उन्होंने कहा, “दीदी, हर क्षेत्र में राजनीति करना अच्छा नहीं है। जितने लोग मारे गये उसका जिम्मेदार कौन है? काश पहले ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन किया होता, तो इतने लोगों की मौत नहीं होती।”

    तृणमूल कांग्रेस के संगठन में फेरबदल पर विजयवर्गीय ने कहा, “कोशिश की गयी, है कि भ्रष्ट चेहरे को हटा कर साफ-सुथरे चेहरों को सामने लाया जाये, लेकिन भुक्तभोगी जनता टीएमसी को थोड़े ही माफ करेगी। जिनको पैसा नहीं मिला, जिनको शासन की सहायता नहीं मिली, उसको क्यों माफ करेगी।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व भरतपुर संभाग में अच्छी बारिश, नागपंचमी पर

    Sat Jul 25 , 2020
    राजस्थान में तय समय से पहले आए दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने लंबे समय बाद ही सही शनिवार को 4 संभागों में अच्छी बारिश की उम्मीद जगा दी। मानसून की टर्फलाइन सीकर-बीकानेर से होकर गुजरने के कारण बीती रात राजस्थान में मानसूनी घटाओं के बरसने की अनुकूल परिस्थितियां बनी और शनिवार को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व भरतपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved