नई दिल्ली। त्योहार बहुत खास होते हैं। लोग कई बार खरीदारी की अपनी जरूरतों को टाल देते हैं और त्योहारों का इंतजार करते हैं। भारत में भी त्योहारी सीजन (festive season) में लोग खरीदारी करते हैं। कोरोना संकट (corona crisis) के कारण नुकसान झेल रही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile industry) को भी इससे काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में भारत में आने वाले त्योहारी सीजन से पहले कार निर्माता अपने नए उत्पादों को पेश करने के लिए कमर कस रहे हैं। यही वजह है कि आज ग्राहकों को लुभाने देश में विदेशी कारें एक से बढ़कर एक बाजार में उतार रहीं हैं जिससे कारों में भी प्रतिस्पर्धा होने लगी है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार Amaze के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी कई बदलाव कर पेश करेगी, जो इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
मौजूदा मॉडल पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 88bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देता है। वहीं डीजल वर्जन में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 98bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार दोनों मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किलोमीटर वहीं डीजल वेरिएंट 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज (Mileage) देती है।
क्या होगी कीमत: नए फीचर्स और बदलाव के बाद इसकी कीमत मौजूदा के मुकाबले थोड़ा ज्यादा हो सकती है। इस समय इस कार की कीमत 6.22 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है। ऐसा माना जा रहा है कि नया मॉडल तकरीबन 25,000 रुपये तक महंगा हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved