• img-fluid

    Honda की दमदार बाइक CB150R Streetfire की कीमत आई सामने, मिलतें हैं जबरदस्‍त फीचर्स

  • May 09, 2021

    वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपनी CB150R नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल को इंडोनेशियन और मलेशियन मार्केट्स में पेश कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स में बेचा जाएगा। अगर बात करें कीमत की तो Honda CB150R Streetfire को IDR 29,700,00 (1.51 लाख रुपये) की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

    नये इयरली अपडेट के साथ, मोटरसाइकिल में कुछ अहम अपडेट्स दिए गए हैं जिनमें स्पोर्टी 150 सीसी कम्यूटर अब नए पैनल और बॉडीवर्क के साथ-साथ एक री-डिजाइन्ड फ्यूल टैंक को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल के टैंक में आप एक बार में 12 लीटर फ्यूल भरवा सकते हैं। हायर-स्पेक स्पेशल एडिशन मॉडल में ब्रॉन्ज-आउट इंजन कवर, फ्यूल टैंक पर 3 डी लोगो, बेली पैन और हैंडल और व्हील रिम्स पर हाइलाइट्स मिलते हैं।


    Honda  CB150R फीचर्स
    अगर बाइक के अन्य जरूरी फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को फुल एलईडी लाइटिंग, एक पतला हैंडलबार और एक नया ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल किया गया है। इसके ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल में आप गियर पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल स्टेटस और स्पीड जैसी डीटेल्स को देख सकते हैं। इसके साथ ही ज्यादातर फीचर्स को पहले जैसा ही रखा गया है।

    आपको बता दें कि अब आपको बाइक के फ्रंट में 37 mm के अपसाइड डाउन फोर्क्स दिए जाएंगे। बात करें बाइक के रियर की तो इसमें ग्राहकों को मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाता है। अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो मोटरसाइकिल के फ्रंट और रियर दोनों ही तरफ सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं।

    इंजन और पावर
    अगर Honda CB150R के इंजन की बात कारें तो इसमें 149 cc DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 9,000 rpm पर 16 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 rpm पर 13.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा है। ये मोटरसाइकिल भारत में कब लॉन्च होगी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

    Share:

    इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 16282 हुए, नए 1679

    Sun May 9 , 2021
    इंदौर। 8 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1679 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9864 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6851 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8071 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 126832 हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved