नई दिल्ली: होंडा की जिस मिड साइज एसयूवी की चर्चा लंबे समय से की जा रही है उसका टीजर अब पहली बार सामने आ गया है. ये एक मिड साइज एसयूवी कार है जिसका सीध मुकाबला ह्युंडई क्रेटा, सेल्टॉस और एक्सयूवी 300 जैसी गाड़ियों से होगा. होंडा ने कार का प्रोडक्शन वर्जन तैयार कर लिया है और अब इंडोनेशिया में पहले इसकी लॉन्च की तैयारी है.
होंडा ने इसको लेकर एक टीजर भी जारी किया है और इंडोनेशिया में इसका बिलबोर्ड भी लगाया गया है. जिसमें लिखा है व्हीलींग सून साथ ही कार की फोटो भी लगाई गई है जिसमें ये काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही है. अब माना जा रहा है कि इंडोनेशिया में होने वाले गाईकिंडू इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में इसको शोकेस कर ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा.
क्या होगा नाम
बताया जा रहा है कि होंडा इस पर WRV नेमप्लेट का इस्तेमाल कर सकती है. कार को डुअल टोन में लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए खास डिपिंग बोनट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसके हैडलैंप्स के चारों तरफ एलईडी लाइट्स हैं, साथ ही टेल लाइट में भी एलईडी लगाई गई हैं.
पहले हुए कई खुलासे
होंडा की ये एसयूवी मिड साइज होगी और ये 4.2 मीटर की लंबाई के साथ लॉन्च होगी. इसको लेकर पहले भी कई बार जानकारियां लीक हुई हैं. बताया जा रहा है कि कार का व्हील बेस होंडा सिटी जितना ही होगा. कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर IVTEC पेट्रोल इंजन होगा.
होंडा अब हाईब्रिड इंजन की ओर ध्यान दे रही है और इस कार में भी ऐसा ही होगा. इसमें एक हाईब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो बेहतरीन माइलेज देगा. माना जा रहा है कि ये फिलहाल मौजूद कई मिड साइज एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved