• img-fluid

    Honda भारत में लॉन्च करेगी नई मोटर साइकिल, इंजन होगा दमदार

  • March 23, 2023

    नई दिल्ली: Honda टू-व्हीलर इंडिया मार्केट में एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल पर काम कर रही है. संभावना है कि ये CB300F स्ट्रीटफाइटर पर आधारित होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग मोटरसाइकिल को Honda CB300X नाम दिया जा सकता है. Honda ने CB200X को 2022 में पेश किया था. ये बेसिकली Hornet 2.0 पर आधारित एक ADV-स्टाइल मोटरसाइकिल है. संभावना है कि होंडा इसे उबड़-खाबड़ इलाकों के लिए ज्यादा सूटेबल बनाने के लिए जरूरी अपडेट के साथ पेश करेगी.

    Honda ने CB200X को 2022 में पेश किया था. ये स्पेशली हॉर्नेट 2.0 पर आधारित एक ADV-स्टाइल मोटरसाइकिल है. हालांकि, ADV में केवल ADV जैसी स्टाइल है क्योंकि ये लंबे ट्रैवल सस्पेंशन, बड़े फ्रंट व्हील और ग्राउंड क्लीयरेंस की कमी के तहत चूक जाती है. अब ये देखना होगा कि होंडा नई 300cc ADV के साथ उसी स्ट्रेटजी का पालन करेगी या नहीं.

    New 300cc: फीचर्स
    नई मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड सिटिंग पोजिशन के साथ एक बिग फेयरिंग फीचर होने की संभावना है. इसमें अपराइट सीटिंग पोजिशन, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, डिस्क ब्रेक आदि शामिल हो सकते हैं. संभावना है कि नई 300cc मोटरसाइकिल में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन, बड़ा फ्रंट व्हील और वायर-स्पोक रिम्स होंगे.


    नई मोटरसाइकिल Suzuki V-Strom SX और केटीएम 390 एडवेंचर के बीच में प्लेस होने की संभावना है. अगर होंडा CB300F को अपनी एडवेंचर बाइक के लिए बेस मॉडल के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला करती है तो संभावना है कि जापानी मार्के इसमें 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर एलॉय व्हील के साथ लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन के साथ किट देगा. इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स और उबड़-खाबड़ सड़कों से निपटने के लिए होंडा एडवेंचर बाइक में बहुत कुछ नया मिल सकता है.

    Honda के अपकमिंग मॉडल की कीमत होगी ज्यादा
    Honda CB300F 293cc, एयर-ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 24.47PS और 25.6Nm का टार्क जेनरेट करता है. ये 2.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है. नई मोटरसाइकिल में पुराना पावरट्रेन होने की संभावना है. हालांकि इसकी कीमत इसके दूसरे मॉडल्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा होगी.

    Share:

    Inter Caste Marriage करने वालों की बल्ले-बल्ले! गहलोत सरकार देगी 10 लाख रुपए

    Thu Mar 23 , 2023
    जयपुर: राजस्थान में गहलोत सरकार ने अंतर्जातीय विवाह को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने इंटरकास्ट मैरिज पर प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का ऐलान करते हुए अब राशि को 10 लाख रुपए कर दिया है. मालूम हो कि पहले इंटरकास्ट मैरिज करने पर सरकार की ओर से 5 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved