नई दिल्ली।दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बार फिर से अपनी लोकप्रिय बाइक Honda Shine के दाम बढ़ा दिए हैं. लेकिन अभी इस पर निश्चित अवधि के लिए कैशबैक ऑफर भी चल रहा है.
1,000 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम
कंपनी ने Honda Shine के दाम में इस बार 1,072 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. दो महीने के भीतर ये दूसरी बार है जब Honda Shine के दाम बढ़ाए गए हैं. ये दाम BS-6 वर्जन के लिए बढ़े हैं.
इसके बाद दिल्ली में इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 71,550 रुपये से शुरू है. ये प्राइस ड्रम ब्रेक मॉडल के लिए है. वहीं डिस्क ब्रेक मॉडल के लिए इसकी शोरूम प्राइस 76,346 रुपये से शुरू हो रही है. मोटरसाइकिल की कीमत के अलावा इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मिल रहा इतने का कैशबैक
भले कंपनी ने Honda Shine की कीमतों में बढ़ोत्तरी की हो लेकिन अभी 30 जून तक कंपनी इस पर एक कैशबैक ऑफर दे रही है. इस ऑफर के हिसाब से यदि आप SBI के क्रेडिट कार्ड से Honda Shine की खरीद करते हैं तो आपको 3,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक ऑफर केवल ईएमआई पर बाइक खरीदने वालों को ही मिलेगा.
ये हैं Honda Shine के फीचर्स
अपने सेगमेंट में Honda Shine BS-6 मॉडल काफी लोकप्रिय है. बाजार में इसकी सीधी टक्कर Bajaj Pulsar 125 से है. कंपनी ने Honda Shine को 2006 में इंडियन मार्केट में उतारा था और तब से अब तक इसकी 90 लाख से अधिक यूनिट बेची जा चुकी है.
Honda Shine का 125सीसी का इंजन 10.72 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करता है. इसमें 5 स्पीड का गियर बॉक्स होता है. इसकी लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है. कंपनी का दावा है कि 114 किलोग्राम वजनी ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 से 60 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved