नई दिल्ली (New Delhi) । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज 2023 Honda Activa125 को लॉन्च किया। स्कूटर को कुल चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बार एक नया H-Smart वेरिएंट भी है, जो खास फिजिकल की (key) के साथ आता है, जिसे स्कूटर में लगाए बिना ही स्कूटर लॉक और अनलॉक (scooter lock and unlock) किया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट की पर एक खास बटन है, जिसे दबाने पर स्कूटर के चारों इंडिकेटर चमकने शुरू हो जाते हैं, जिससे पार्किंग में इसे ढूंढ़ना आसान हो जाएगा। चलिए इसके बारे में अधिक जानते हैं।
Honda Activa125 को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। स्कूटर चार वेरिएंट – डिस्क, ड्रम, ड्रम अलॉय और एक बिल्कुल नए H-Smart में पेश किया गया है। स्कूटर के बेस (ड्रम) वेरिएंट की कीमत 78,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, ड्रम अलॉय और डिस्क वेरिएंट की कीमत क्रमश: 82,588 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 86,093 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। प्रीमियम H-Smart वेरिएंट की कीमत 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
2023 Activa125 कलर ऑप्शन में पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक (ड्रम वेरिएंट में उपलब्ध नहीं), रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो स्कूटर एक OBD2 कंप्लायंट 125cc PGM-FI इंजन के साथ आता है, जो एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) से लैस है। होंडा का कहना है कि eSP तकनीक कुशल कंबशन को बढ़ाकर और साइलेंट स्टार्ट व स्मूथ इको-फ्रेंडली इंजन के साथ घर्षण को कम करके एनर्जी आउटपुट को ऑप्टिमाइज करती है। इस इंजन के 6,500rpm पर 8.1 bhp और 5,000rpm पर 10.3Nm टॉर्क जनरनेट करने का दावा किया गया है।
स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसमें सबसे पहला और बड़ा फीचर Activa125 की Honda Smart Key है, जो इसे बिना स्कूटर में लगाए स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा, इस स्मार्ट चाभी पर मौजूद एक खास बटन को दबाने से स्कूटर के चारों इंडिकेटर चमकने शुरू हो जाते हैं। इसमें एक स्मार्ट स्टार्ट फीचर भी मिलता है, जो बिना चाबी निकाले ही स्कूटर को खुद स्टार्ट कर देता है। इसके लिए स्मार्ट की को स्कूटर के 2 मीटर की सीमा में होनी चाहिए।
2023 Activa125 में एक मैप्ड स्मार्ट ईसीयू है, जो ईसीयू और स्मार्ट की के बीच IED को मैच कर सिक्टोरिटी डिवाइस के रूप में काम करता है, जिससे स्कूटर की चोरी होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। इस स्मार्ट की में एक इम्मोबिलाइजर सिस्टम होता है, जो नॉन-रजिस्टर्ड Key को इंजन को शुरू करने से रोकता है। H-Smart वेरिएंट में बिना फिजिकल चाभी के लॉक/अनलॉक, इग्निशन ऑफ/ऑन, फ्यूल लिड ओपन और सीट ओपन करने जैसे काम किए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved