img-fluid

Honda ने लॉन्च किया Activa का तगड़ा रिप्लेसमेंट! लुक और फीचर्स में एकदम झकास

March 19, 2022


नई दिल्लीः होंडा टू-व्हीलर्स के इंडोनेशियाई धड़े एस्ट्रा होंडा मोटर ने मार्केट में 2022 जीनिओ 110 लॉन्च कर दिया है. ये नया स्कूटर दिखने में काफी खूबसूरत है और इसके साथ धाकड़ डिजाइन, फीचर्स और तकनीक दी गई है. कीमत की बात करें तो भारतीय मुद्रा में ये करीब 93,000 रुपये होती है.

इस स्कूटर को देखते ही भारत में बिकने वाली यामाहा फसीनो 125 हाइब्रिड जैसी लगती है. नया स्कूटर यूरोपीय डिजाइन पर बनाया गया है जिसे एलईडी हेडलाइट काफी अलग किस्म का दिया गया है. इसके अलावा बॉडी पर गोल्डन ऐक्सेंट दिया गया है.

पहले जैसा 110 सीसी इंजन
होंडा के इस स्कूटर को कंपनी ने 12-इंच के पहिये दिए हैं जो पहले मिले 14-इंच व्हील्स से कुछ छोटे हैं. स्कूटर के नए टायर्स पहले से चौड़े हैं और सस्पेंशन के साथ ब्रेकिंग सेटअप पुराने मॉडल से ही लिए गए हैं.


2022 होंडा जीनिओ 110 के साथ पहले जैसा 110 सीसी इंजन दिया गया है जो 8.9 पीएस ताकत और 9.3 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. नए स्कूटर के साथ कंपनी ने होंडा आईएसएस यानी आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया है जो इसके प्रदर्शन में काफी बदलाव लाता है.

होंडा एक्टिवा का तगड़ा रिप्लेसमेंट
नई होंडा जीनिओ 110 को फिलहाल भारत लाने का कोई इशारा कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन ये स्कूटर देश में होंडा एक्टिवा का तगड़ा रिप्लेसमेंट हो सकता है. तो अगर आप भारत में फिलहाल 110 सीसी सेगमेंट का स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो टीवीएस की हालिया लॉन्च नई जूपिटर बहुत अच्छा विकल्प हो सकती है जो बहुत सारे नए और हाइटेक फीचर्स के साथ भारत आई है. बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर के साथ स्मार्टकनेक्ट ऐप दी है और ये नया स्कूटर अब वॉइस असिस्ट फीचर्स के साथ आया है.

Share:

US पर भड़का Russia, कहा दुनियाभर में बमबारी करने वाला आज हमें सीख दे रहा

Sat Mar 19 , 2022
लॉस एंज़ेल्स। यूक्रेन पर हमला को लेकर अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ‘युद्ध अपराधी’ कहे जाने पर शुक्रवार को रूस ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है। रूस के प्रवक्ता दिमित्रि पासकोव (Russian spokesman Dmitry Paskov) ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved