नई दिल्ली (New Dehli) । होंडा (Honda) ने 125cc सेगमेंट में एक गजब (Amazing) बाइक लॉन्च (launch) की है। इसे देखते ही आपका इस बाइक को खरीदने (buy) का मन कर जाएगा। इसकी डिजाइन (Design) ऐसी है कि आप इससे अपनी नजर (vision) नहीं फेर पाएंगे। आइए इसकी डिटेल (Detail) जानते हैं।
होंडा ने लॉन्च की 125cc की एक धांसू बाइक, डिजाइन देखते ही करेगा खरीदने का मन; फीचर्स भी गजब के मिलेंगे
होंडा मंकी 125cc बाइक जापान और कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी काफी लोकप्रिय है। थाईलैंड में होंडा ने इसका नया लाइटनिंग एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह एक एडवांस वैरिएंट है, जिसमें एक न्यू कलर स्कीम और अन्य कॉस्मेटिक टच-अप शामिल हैं। होंडा कई छोटी बाइक और स्कूटर बेचती है, जिनमें से मंकी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली काफी बेहतरीन बाइक है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कॉमेट ईवी की बंपर डिमांड देख एमजी फिर ला रही एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फाइल किया एक नया डिजाइन
कीमत क्या है?
अपनी खास प्रोफाइल के साथ होंडा मंकी लाइटनिंग वैरिएंट प्रीमियम प्राइस टैग के साथ आती है। यह TBH 108,900 यानी लगभग 2.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसकी तुलना में स्टैंडर्ड मंकी वैरिएंट की कीमत THB 99,700 (लगभग 2.38 लाख रुपये) है। होंडा मंकी ईस्टर एग वैरिएंट भी पेश करती है, जिसकी कीमत THB 109,900 (लगभग 2.62 लाख रुपये) है।
होंडा मंकी लाइटनिंग वैरिएंट की खासियत
होंडा मंकी लाइटनिंग वैरिएंट का मुख्य आकर्षण चमकदार फिनिश में चमकीले पीले कलर का शेड है। बाइक पर पीला शेड लगाने का अनोखा तरीका एक और प्रमुख आकर्षण है। ऐसा लगता है कि पीले टुकड़े बेतरतीब ढंग से लगाए गए हैं। लेकिन, फिर भी बाइक बहुत ही बेहतरीन और अट्रैक्टिव लगती है।
क्रोम का भरपूर इस्तेमाल
मंकी लाइटनिंग एडिशन में यूएसडी फोर्क्स, फ्यूल टैंक, साइड पैनल, स्विंगआर्म और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर पर पीला शेड है। क्रोम का भरपूर इस्तेमाल इस बाइक को और भी अट्रैक्ट बनाता है। फ्रंट और रियर फेंडर, हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लीवर, टर्न इंडिकेटर्स और रियर टेल लैंप सभी क्रोम में बने हैं। इसमें अपडेटेड गद्देदार पैटर्न वाली चेकर्ड सीट उपलब्ध है। फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर स्टिकरिंग का काम भी सराहनीय है। इनमें एक अपोजिट शेड है और ये बाइक के लुक और एक्सपीरियंस को पूरा करते हैं।
इंजन पावरट्रेन
हार्डवेयर की बात करें तो होंडा मंकी लाइटनिंग वैरिएंट काफी हद तक अन्य वैरिएंट के समान ही है। इसमें 125cc इंजन मिलता है, जो 9.2 bhp की अधिकतम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मंकी बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। वहीं, मौजूदा वर्जन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका माइलेज 70.5 किमी. प्रति लीटर है।
होंडा मंकी में डिस्क ब्रेक
होंडा मंकी में डिस्क ब्रेक ऑफर की गई है। इसके फ्रंट में ABS भी है। इसमें ऑफ-रोडिंग ट्रैक क्षमता भी है, जैसा कि उभरे हुए फ्रंट फेंडर और ब्लॉक पैटर्न टायरों से स्पष्ट देखा जा सकता है। आने वाले समय में होंडा मंकी को भारतीय बाजार में बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved