• img-fluid

    मार्केट में धूम मचाने जल्‍द आ रही Honda की 3 इलेक्ट्रिक बाइक, देखें किन खूबियों से होगी लैस

  • February 23, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कार निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में अपनी तीन इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है। ये तीनों मॉडल मौजूदा नॉन-इलेक्ट्रिक मॉडल्स (Non-Electric Models) के इलेक्ट्रिक वर्जन होंगे। इनमें Cub, Dax और Zoomer शामिल हैं। यह भी बताया गया है कि वर्तमान में इन तीनों इलेक्ट्रिक मोटरबाइक (चीन में इलेक्ट्रिक साइकिल कैटेगरी में शामिल) को चाइना में लॉन्च किया जाएगा। बाइक्स को Cub e:, Dax e: और Zoomer e: नाम दिया गया है।


    Honda ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में कंपनी चीनी मार्केट(chinese market) में अपने मौजूदा तीन बाइक के इलेक्ट्रिक वर्जन – Cub e:, Dax e: और Zoomer e: को लॉन्च करेगी। इन्हें खास तौर पर विशेष रूप से चीनी के लिए विकसित किया गया है, जिसका मतलब कहीं न कहीं यह है कि इन ई-बाइक्स को अन्य मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत और सटीक लॉन्च डेट से पर्दा उठाया जाना बाकी है।

    कंपनी ने बताया है कि चीन में ई-बाइक को लेकर रेगुलेटरी स्टैंडर्ड में मैक्सिमम स्पीड 25km/h रखी गई है, जिस हिसाब से ये इलेक्ट्रिक बायसाइकिल की कैटेगरी में आते हैं। हालांकि, इनमें पैडल असिस्ट नहीं है। होंडा की तीन नई ई-बाइक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ आती हैं। क्यूब ई: और डैक्स ई: में रियर मोनो शॉक हैं, जबकि जूमर ई: में ट्विन रियर शॉक हैं। द क्यूब ई: में ड्रम ब्रेक हैं जबकि डैक्स और जूमर रियर डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं।

    Honda की 2025 तक विभिन्न बाजारों में 10 इलेक्ट्रिक मोटरबाइक लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, होंडा ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि भारत के लिए उसका कोई विशेष प्लान है या नहीं।

    Gizmochina के अनुसार, Cub e: में 17 इंच के टायर्स, गोल हेडलाइट्स और 960Wh के रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता है, जिसकी बदौलत इसमें 65km की राइडिंग रेंज मिलती है।

    वहीं, Honda Dax e: की रेंज कथित तौर पर 80km है। इस ई-बाइक में1.1kWh का बैटरी पैक मिलता है। बाइक में 400W क्षमता की मोटर मिलती है Zoomer e: की रेंज सबसे ज्यादा 90km है। तीनों मॉडल्स में चेन ड्राइव सिस्टम और पैडल मिलते हैं।

    Share:

    खालिस्तानी नेता के समर्थकों ने मचाया तांडव! तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस चौकी में घुसे

    Thu Feb 23 , 2023
    चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के हजारों समर्थक गुरुवार को अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर पहुंचे. यहां समर्थकों ने खूब हंगामा किया. समर्थकों ने अजनाला थाने के बाहर तलवारों और बंदूकों के साथ पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए. इसके बाद समर्थक अजनाला थाने में घुस गए. इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved