चार पाहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड इंडिया ने भारत में अपने 125cc स्कूटर ग्राज़िया के नए स्पोर्ट्स एडिशन को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस नए स्कूटर की कीमत 82,564 रुपये एक्स-शोरूम गुरुग्राम तय की गई है। जो इसके वर्तमान डिस्क ब्रेक वैरिएंट से करीब 424 रुपये ज्यादा है। होंडा ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडिशन दो रंगों में पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स ब्लैक में पेश किया गया है।
डिजाइन
Honda Grazia Sports Edition में कंपनी ने नए ग्राफिक्स को भी शामिल किया है। डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटर में नुकीले हेडलैंप और पोजिशन लैंप दिए गए हैं, जो फ्रंट एंड पर स्टाइल और टेक्नोलॉजी का सही मेल प्रदान करते हैं। स्कूटर में रेसिंग स्ट्रिप्स और लाल-काले रंग का रियर सस्पेंशन भी मिलता है। वहीं इस एडिशन को नया ग्राज़िया लोगो भी मिला है, जिससे यह स्कूटर स्पोर्टीनेस और स्टाइलिश दिखता है।
कंपेयर :
जानकारी के लिए बता दें, होंडा ग्राज़िया 125 स्पोर्ट्स एडिशन ब्रांड के प्रीमियम स्कूटर ग्राहकों को आकर्षित करेगा। यह भारतीय बाजार में Tvs Ntorq 125 Race Edition और Suzuki Burgman Street 125 को टक्कर देगा। वहीं इसमें बतौर फीचर्स मल्टी-फंक्शन इग्निशन स्विच, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम को शामिल किया गया है। जानकारी के लिए बता दें, भारत में स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी अपने लाइनअप को अपडेट कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved