नई दिल्ली: अगर आप डीजल कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो भी होंडा की सबसे पॉपुलर सेडान तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. होंडा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान अमेज का डीजल वेरिएंट बिक्री के लिए भी बंद कर दिया है. कंपनी ने अमेज डीजल वेरिएंट को अपनी वेबसाइट से भी हटा लिया है. होंडा अमेज का डीजल वेरिएंट कंपनी तीन ट्रिम्स में बेचती थी.
ये अपने सेगमेंट की अकेली ऐसी कार थी जो डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती थी. इस कार की बिक्री बंद होने के साथ ही ह्युंडई, टाटा और मारुति ने चैन की सांस ली है. क्योंकि अमेज ऑरा, टिगोर और डिजायर को कड़ा मुकाबला देती थी. वहीं माइलेज में बेहतरीन होने के साथ ही फीचर्स की भरमार के चलते लोग होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट को लेना भी पसंद करते थे.
क्या है कारण
होंडा अमेज डीजल वेरिएंट बंद होने के पीछे सबसे बड़ा कारण BS6 Stage 2 का लागू होना है. बीएस 6 स्टेज 2 लागू होने से कार की लागत काफी बढ़ जाएगी जिसके चलते कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला दिया है. वहीं स्क्रैपीज पॉलिसी लागू होने के बाद डीजल गाड़ियों की खरीद में आई गिरावट के बाद लगभग सभी कंपनीज हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों की ओर अपना ध्यान दे रही हैं.
इस वेरिएंट में मिलेगी अमेज
डीजल वेरिएंट बंद होने के बाद अमेज का अब पेट्रोल वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. अब अमेज 1.2 लीटर आईवीटेक इंजन के साथ मार्केट में अवेलेबल रहेगी. इस कार के भी तीन ट्रिम्स अवेलेबल रहेंगे, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल रहेगा.
इन कारों के भी बंद होने का आएगा नंबर
इसके साथ ही होंडा की दो और डीजल कारों के बंद होने की चर्चा चल रही है. इनमें WR-V और 5th जनरेशन होंडा सिटी का डीजल वेरिएंट है. इन कारों का डीजल प्रोडक्शन कंपनी जनवरी के बाद नहीं करेगी और 31 मार्च के बाद इनकी बिक्री भी बंद हो जाएगी. इसी के साथ होंडा का डीजल लाइनअप लगभग खत्म हो जाएगा. हालांकि होंडा सिटी हाईब्रिड मॉडल को काफी पसंद किया जा रहा है और कंपनी का पूरा ध्यान इस कार के प्रोडक्शन पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved