• img-fluid

    Honda Dio स्‍कूटर को कम कीमत खरीदने का मौका, मिल रहा धमाकेदार ऑफर

  • May 08, 2021

    नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने ट्व व्हीलर सेगमेंट वाले 110cc के होंडा डियो पर स्पेशल डिस्काउंट ग्राहकों के लिए दिया है. इस ऑफर के अंतर्गत कंपनी 5 प्रतिशत का कॅश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालाँकि ये कॅश डिस्काउंट सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ही है। ऑफर लेने के लिए ग्राहकों को अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से EMI का ऑप्शन लेना होना। कंपनी का ये ऑफर 1 मई से 30 जून तक वैध रहेगा।

    कीमत व ऑफर
    कंपनी ने होंडा डियो को दो वैरिएंट्स स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया है। होंडा डियो के डीलक्स वेरिएंट की कीमत 66,671 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 63,273 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है। ऑफर के मुताबिक एसबीआई कार्ड धारक इस स्कूटर की खरीद पर पूरे 3,500 रुपए तक का कैश डिस्काउंट ले सकते हैं। TVS Jupiter और होंडा Activa 6G जैसे स्कूटर इस कीमत पर इसे सीधा टक्कर देते हैं।

    इंजन में क्‍या है खास –



    इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने इसमें BS6 कंप्लायंट 109.51 cc का सिंगल सिलिंडर युक्त फैन-कूल्ड इंजन दिया है, जो 9 Nm का टॉर्क और 7.65hp की पावर जनरेट करता है। ये इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिए हैं। स्कूटर का वजन 103 किलोग्राम है और इसमें 5.3 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है ।

    कैसा है लुक –
    होंडा ने अपने इस स्कूटर में स्पोर्टी लुक दिया है। स्कूटर में पिलियन ग्रैब रेल, स्टेप-अप सीट, अप स्वेप्ट एग्जॉस्ट और हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट ऐप्रन (Headlight-mounted front apron) देखने को मिलते हैं। इसके डीलक्स वर्जन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलैंप और गोल्ड-कलर वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं । वहीं स्टैंडर्ड वर्जन में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलैंप (Halogen headlamps) और ब्लैक व्हील्स दिए गए हैं।

    Share:

    कोरोना काल में बढ़ा ऑनलाइन कारोबार, ग्रॉसरी से लेकर फल-सब्जियों तक की शॉपिंग में आई तेजी

    Sat May 8 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के संक्रमण के कारण पिछले करीब एक साल से देश की अर्थव्यवस्था (Economy) पर काफी बुरा असर बड़ा है। लगभग हर सेक्टर कोरोना की मार के कारण भारी नुकसान झेलने के लिए मजबूर हो गया है लेकिन ऑनलाइन कंपनियों (Online companies) के लिए कोरोना वरदान बन कर आया है।  कोरोना काल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved