img-fluid

होंडा कंपनी 23 जनवरी से अपने वाहनों के दाम 30 हजार रुपये तक बढ़ाएगी

December 17, 2022

नई दिल्ली। हुंडई, मारुति के बाद जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर लिमिटेड (Japanese car manufacturer Honda Motor Ltd.) ने अपने सभी मॉडलों (all models) के दाम बढ़ाने का ऐलान (Announcement of increasing the prices) किया है। कंपनी ने कहा है कि बढ़ती लागत के चलते अगले महीने से सभी मॉडलों के दाम में 30 हजार रुपये का इजाफा करेगी। नई कीमतें 23 जनवरी से लागू होंगी।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि जनवरी से वह अपने सभी मॉडलों की श्रृंखला के दाम 30,000 रुपये तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। होंडा ने कहा कि उत्पादन की बढ़ती लागत और आगामी सख्त उत्सर्जन नियमों के अनुरूप अपने उत्पादों को ढालने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है।


होंडा मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों का उत्पादन लागत पर पड़ने वाले असर और आगामी नियामकीय जरूरतों का आकलन करने के बाद 23 जनवरी से हमने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। यह मूल्य वृद्धि 30 हजार रुपये तक होगी, जो प्रत्येक मॉडल के लिए अलग-अलग होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिए कारोबार करने वाली होंडा कंपनी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा करने वाली कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर की सूची में शामिल हो गई है। भारत चरण-6 उत्सर्जन नियमनों के मुताबिक वाहनों में ऐसा उपकरण लगाने की जरूरत होगी। यह नियम अप्रैल, 2023 से लागू होगा, जो वाहन के चलते समय उत्सर्जन का स्तर बताएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ओंकारेश्वर में होगी स्थाई पुलिस चौकी, नर्मदा में चलेगी डिजास्टर मैनेजमेंट बोट

Sat Dec 17 , 2022
– गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने की खण्डवा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन स्थल ओंकारेश्वर में स्थाई पुलिस चौकी (Permanent police post at Omkareshwar) स्थापित होगी। नर्मदा नदी (Narmada River) में श्रद्धालुओं की आकस्मिक सहायता के लिये डिजास्टर मैनेजमेंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved