नई दिल्ली: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और ज्यादातर लोग इस दौरान कार खरीदने को लेकर प्लान कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी एक कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो कई कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स दे रही हैं. ह्युंडई से लेकर मारुति सुजुकी तक अपनी कारों पर कैश, कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस दे रही हैं. वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो अपनी कारों पर इन डिस्काउंट ऑफर्स से भी एक कदम आगे बढ़कर ग्राहकों को लाभ दे रही हैं. ऐसा ही कुछ होंडा भी कर रही है.
होंडा अपने दो पॉपुलर सेडान सिटी और अमेज पर जबर्दस्त ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने ये ऑफर अक्टूबर महीने के लिए दिया है. इस दौरान ग्राहकों को 75 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. हालांकि हाल ही में लॉन्च हुई एलिवेट पर कंपनी ने किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया है. आइये जानते हैं होंडा की किस कार पर कितना डिस्काउंट और क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
होंडा सिटी पर सबसे ज्यादा छूट: जापानी कंपनी की सबसे पॉपुलर कार होंडा सिटी पर कंपनी ने 75 हजार रुपये की छूट का ऑफर दिया हे. ये छूट कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस के तौर पर दी जा रही है. कार पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 27 हजार रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज, 4 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 6 हजार रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये के स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के साथ ही 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. हालांकि कंपनी ने सिटी के हाईब्रिड मॉडल पर ये डिस्काउंट नहीं दिया है.
Amaze: होंडा अमेज पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी ने अमेज पर 57 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए हैं. अक्टूबर में अमेज खरीदने पर आपको 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 18 हजार रुपये की फ्री एक्सेसरीज, 4 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि इन दोनों ही कारों पर होंडा ने 31 अक्टूबर तक के लिए ये डिस्काउंट ऑफर किया है. होंडा सिटी के हाईब्रिड मॉडल और एलिवेट पर किसी भी तरह का कोई ऑफर फिलहाल नहीं दिया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved