यरूशलम। कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के तेजी से फैलते संक्रमण से सभी डरे हुए हैं. इस बीच फिलिस्तीन के इस्लामिक इमाम शेख इस्साम अमीरा (Sheikh Issam Amira, Islamic Imam of Palestine) ने ओमिक्रॉन पर विवादित बयान दिया है. यरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque in Jerusalem) में इमाम का कहना है कि समलैंगिकता के कारण कोरोना फैला(Corona spread due to homosexuality) है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इजराइल के मुस्लिम शासकों (Muslim Rulers of Israel) के गलत आचरण की वजह से कोरोना अलग-अलग रूप लेकर फैल रहा है.
इमाम ने कहा, ‘मुस्लिम शासक समलैंगिकता की अनुमति देते हैं, साथ ही नारीवादी संगठनों का पालन करते हैं, जिससे कोरोना भारतीय संस्करण और ओमिक्रॉन के रूप विश्व में फैल रहा है.’ इमाम अमीरा ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को भारत में सबसे पहले डिटेक्ट होने के कारण भारतीय वेरिएंट कहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved