नई दिल्ली (New Delhi)। कुछ समय से देश में QLED TV की डिमांड बढ़ती जा रही है। शाओमी की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप 75 इंच के QLED टीवी को 60 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ कई तगड़े फीचर दे रही है। यह साइज में इतना बड़ा है कि आप घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा मजा ले सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसका दाम 119,999 रुपये है।
कुलमिलाकर घर के लिए बड़ा डिस्प्ले वाला टीवी लेना चाहते हैं, तो आपके लिए जबर्दस्त ऑफर है। इस ऑफर में आप Xiaomi के 75 इंच वाले टीवी को 60 हजार रुपये से ज्यादा की छूट के साथ खरीद सकते हैं। हम बात कर रहे हैं शाओमी के Mi QLED TV 75 की।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के इस टीवी में आपको 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 75 इंच का 4K HDR डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिएलिटी फ्लो को सपोर्ट करता है। पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी विजन, HDR10+, HLG और विविड पिक्चर इंजन दे रही है। इस QLED टीवी में दमदार साउंड के लिए 30 वॉट का स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है।
जबर्दस्त साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस टीवी में 1 ट्वीटर, दो फुल रेंज ड्राइवर और 2 वूफर दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी में कंपनी डॉल्बी ऑडियो भी दे रही है। टीवी 2जीबी रैम और 32जीबी के स्टोरेज से लैस है। इसमें Mali G52 MP2 के साथ 64-बिट का क्वॉड कोर A55 प्रोसेसर लगा है। पैचवॉल के साथ आने वाले टीवी में ऐंड्रॉयड टीवी 10 ओएस मौजूद है। कंरनी इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI 2.1, दो यूएसबी, एक ईथरनेट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved