img-fluid

बच्चों के लिए गर्मी के मौसम में घर में ही बनाए आइसक्रीम, गोला और…

May 05, 2022

मुंबई। अक्सर गली-मोहल्ले में में हमें कॉटन कैंडी, बर्फ गोला (Cotton Candy, Ice Ball) के ठेले वाले घूमकर आवाज लगाते देखने में आसानी से आ जाते हैं, जिन्हें देखकर बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी मचल जाते हैं, लेकिन जैसे की उन चीजों का सेवन जब कोई करता है तो वो बीमार हो जाता है, क्योंकि गली-मोहल्ले में घूमकर खाने पीने की चीजें बेचने वाले न तो साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं और न उत्पाद की गुणवत्ता का ख्याल रखते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे जरुरी उत्पाद जिनके उपयोग से आप इन सब चीजों को घर पर ही आसानी से बना सकते हैं।

कॉटन कैंडी हर बच्चे के जन्मदिन की पार्टी, गार्डन पार्टी या अन्य पार्टी में एक आकर्षण है। जिसे बच्चे बेहद पसंद करते हैं। हम जिस मशीन के बारे आपको बताने जा रहे हैं इसकी मदद से आप आसानी से घर में कॉटन कैंडी भी बना सकेंगे और इस मशीन को आसानी से उपयोग के बाद साफ भी कर सकेंगे इसे साफ करने के लिए डिशवॉशर का उपयोग कर सकते हैं। इस कॉटन कैंडी मशीन के साथ आपको एक मापने वाला चम्मच और लकड़ी की छड़ें भी मुफ्त में मिलेंगी।


घर बैठे बनाए आइसक्रीम और बर्फ गोला

कॉटन कैंडी की तरह अब हम आपको बताने जा रहे हैं घर में आसानी से आइसक्रीम और बर्फ का गोला बनाने वाली मशीन के बारे इन दोनों उत्पादों के उपयोग से आप आसानी से घर में बच्चों और अन्य सदस्यों के लिए आइसक्रीम और बर्फ का गोला बना सकते हैं।

इन मशीनों को भी आसानी से उपयोग किया जा सकता है, और साथ ही साथ इन्हें भी साफ करने का तरीका भी बेहद आसाना है। इन उत्पादों को आप घर बैठे आसानी से Amazon से खरीद सकते हैं।

Share:

ग्वालियर अंचल में दो दिन बाद फिर से जोर पकड़ेगी गर्मी

Thu May 5 , 2022
ग्वालियर। मौसम शुष्क होते ही सूरज के तेवर (As soon as the weather becomes dry, the sun turns) फिर से तल्ख होने लगे हैं। साथ ही वातावरण में बढ़ती उमस भी लोगों की बैचनी बढ़ा रही है। ग्वालियर शहर में एक दिन बाद तापमान फिर से 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved