• img-fluid

    पर्यटन विभाग का ग्राम कमेड़ और उंडासा में होम स्टे प्रोजेक्ट

  • September 20, 2024

    • मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने उज्जैन जिले के दो गाँवों का किया चयन-अच्छी सुविधाओं के साथ संस्कृतिक की भी झलक दिखेगी

    उज्जैन। सिंहस्थ के पहले उज्जैन में कई निर्माण किए जा रहे हैं और पर्यटन विभाग भी ग्रामीण क्षेत्रों में होम स्टे बनाने की योजना पर काम कर रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब होम स्टे होंगे। इसमें मालवा की ग्रामीण संस्कृति से देशी व विदेशी मेहमान रूबरू हो सकेंगे। सिंहस्थ-2028 और उज्जैन में बढ़ते धार्मिक पर्यटन को देखते हुए होम स्टे को बनाए जाएँगे। देशी विदेशी पर्यटक यहाँ ग्रामीण परिवेश, खान-पान, विशेष रूप से मालवा के प्रसिद्ध व्यंजनों व खेत-खलिहान और ग्रामीण वातावरण को नजदीक से देख सकेंगे। ग्रामीण होम स्टे शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने ही गाँव में रोजगार मिल सकेगा और स्थानीय स्तर के व्यापार-व्यवसाय में भी काफी मदद मिलेगी।



    इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से होम स्टे प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दो गाँवों से इसकी शुरुआत होगी। शहर से लगे कमेड़ व उंडासा गाँव में यह ग्रामीण होम स्टे तैयार किए जा सकेंगे। इसके लिए आर्किटेक्चर सर्वे करवाया जा रहा है और रूपरेखा तैयार की जा रही है। इन गाँवों में 6 से 12 होम स्टे बनाए जा सकते हैं। इसकी ड्राइंग-डिजाइन भी विशेष रूप से तैयार की जाएगी। इन गाँवों के अलावा आसपास के चार और गाँवों में भी होम स्टे की संभावनाएँ तलाश की जा रही है। इसके लिए जिले के उन गाँवों को देखा जा रहा है, जो कि शहर के आसपास में ही है। मालवा का भोजन, संस्कृति, संगीत, कौशल उन्नयन ग्रामीण क्षेत्रों में रुकने की व्यवस्था के साथ ही मालवा संस्कृति का भोजन, कला व संस्कृति व हस्तकला, लोक संगीत व नृत्य शामिल रहेगा। होम स्टे के संचालन के लिए ग्राम पर्यटन समिति भी बनाई जाएगी। होम स्टे का कल्चर शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। होम स्टे संचालक से गाइड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने और जानकारी करवाने वाले से लेकर लोकगीत व लोक नृत्य करने वालों को जोड़ा जाएगा। एक होम स्टे करीब 5 लाख रुपए तक में बनकर तैयार हो सकेगा। इसके लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड सब्सिडी देने के साथ में ट्रेनिंग भी देगा। यात्रियों को ग्रामीण क्षेत्रों के होम स्टे में रुकने के लिए प्रेरित किए जाने के लिए प्रचार आदि भी होगा।

    शाम तक लौटेगी पुलिस लापता छात्रा को लेकर आएगी
    उज्जैन। कल दोपहर ज्ञान सागर स्कूल की छात्रा लापता हो गई थी और उसकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान कल रात उक्त लड़की जयपुर में पकड़ा गई थी और सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम परिजनों के साथ उसे लेने रवाना हो गई है। पुलिस के अनुसार शाम तक उसे उज्जैन लाया जाएगा। उससे पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि वह स्कूल जाने का कहकर निकली थी और जयपुर किसके साथ पहुंची थी।

    Share:

    उज्जैन में होगी मल्लखंब और जिम्नास्टिक अकादमी की स्थापना, प्रदेश के खिलाडिय़ों को मिलेगा लाभ

    Fri Sep 20 , 2024
    कई वर्षों से हो रही थी सिर्फ घोषणा-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिया निर्णय-उज्जैन में मलखंब और जिमनास्टिक के हैं राष्ट्रीय खिलाड़ी उज्जैन। शहर में मल्लखंब और जिमनास्टिक की अकादमी खोलने के लिए कई वर्षों से घोषणाएँ की जा रही थी। कई स्थानों पर जमीने भी देखी गई लेकिन अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved