• img-fluid

    होम स्टे: महेश्वर, उज्जैन और देवास से आवेदन इंदौर में कोई अपना घर नहीं देना चाहता

  • July 11, 2022

    इंदौर। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) ने एक ऐसी योजना (Plan) बनाई थी, जिसके तहत टूरिस्टों (Tourists) को आसरा मिल सके और जिन लोगों के पास घरों (houses) में अतिरिक्त जगह है, वो उन्हें किराए पर दे सके। सरकार की इस होम स्टे योजना में महेश्वर, उज्जैन और देवास के लोगों ने तो रुचि दिखाई, लेकिन इंदौर में जानकारी और प्रचार के अभाव में किसी ने अपना घर टूरिज्म को किराए पर देने के लिए आवेदन नहीं दिया। शहर में पिछले कई समय से  करीब 10 होम स्टे ही हैं, जिनकी तादाद बढ़ नहीं पाई।


    हाल ही में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के इंदौर रीजनल ऑफिस को महेश्वर, उज्जैन और देवास से कुछ आवेदन मिले हैं, जो होम स्टे योजना में शामिल होना चाहते हैं। हाल ही में एमपी टूरिज्म के इंदौर रीजनल ऑफिस को महेश्वर से दो, उज्जैन से दो और देवास से एक आवेदन होम स्टे योजना में शामिल होने के लिए मिला है। होम स्टे के लिए संबंधित विभाग के रीजनल ऑफिस में या ऑनलाइन आवेदन करना होता है। मामले में छानबीन और निरीक्षण का अधिकार एमपी टूरिज्म बोर्ड के कार्यालय में नियुक्त होम स्टे के प्रभारी अधिकारी को या राज्य पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को होता है, जो निरीक्षण के बाद कमियों में सुधार का मौका भी देते हैं। नियमों के मुताबिक, होम स्टे योजना में शामिल होने के लिए मकान मालिक का उसी जगह रहना जरूरी होता है, साथ ही इस योजना में शामिल होने के लिए कम से कम एक और अधिक से अधिक 6 कमरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    इसलिए शुरू हुई थी योजना

    देशी-विदेशी पर्यटकों को किफायती दर पर रहने, खाना देने और अपनी संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने 2010 में ‘मध्यप्रदेश राज्य बेड एवं ब्रेकफास्ट योजना’ नाम से इसे शुरू किया था। फिर नए सिरे से संशोधन के बाद टूरिज्म बोर्ड इसे ‘होम स्टे’ नाम से लेकर आया, जो पूरे प्रदेश में लागू की गई। नियम और शर्तें पूरी होने पर तीन साल के लिए विभाग इसका पंजीयन करता है।

    इंदौर में होटल ज्यादा, इसलिए रुचि कम

    इंदौर के क्षेत्रीय प्रबंधक एनके स्वर्णकार के मुताबिक, जो आवेदन मिले हैं, वहां जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा। इंदौर में होम स्टे को लेकर रुचि इसीलिए भी कम है, क्योंकि इंदौर में होटल की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन जो भी होम स्टे मौजूद हैं, वो अच्छे चल रहे हैं। फिलहाल मध्यप्रदेश में इंदौर के अलावा भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, खजुराहो, मैहर, मंडला, पचमढ़ी, राणापुर और सतना में होम स्टे है।

    Share:

    मुश्किल वक्त में साथ दिया... उद्धव ठाकरे का वफादारों को खत, एक और राहत मिली

    Mon Jul 11 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के उन 15 विधायकों को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है, जो उनके साथ हैं। उद्धव ठाकरे ने उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा है कि आप लोगों ने कठिन समय में मेरा साथ दिया है। किसी भी तरह के दबाव या फिर ऑफर को खारिज करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved