img-fluid

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र बलों में अग्निवीरों के लिए उठाया बड़ा कदम, 10 फीसदी कॉन्स्टेबल पद आरक्षित

July 11, 2024

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय Union Home Ministry() ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) में अग्निवीरों की भर्ती के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस संबंध में सीआईएसएफ ने सभी तैयारियां कर ली हैं. सीआईएसएफ की डीजी नीना सिंह (CISF DG Neena Singh) ने बताया है कि अब कॉन्स्टेबल भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित (10% posts in constable recruitment reserved for former Agniveers) रहेंगे. साथ ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी.

सीआईएसएफ डीजी नीना सिंह ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में भी छूट मिलेगी. यह व्यवस्था एक ओर सीआईएसएफ के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे सीआईएसएफ को प्रशिक्षित, सक्षम और योग्य मैनपावर मिलेगा. इससे फोर्स में डिसिप्लिन होगा. उसी तरह इससे पूर्व अग्रिवीरों को सीआईएसएफ में सेवा देने का मौका मिलेगा.


इसको लेकर बीएसएफ डीजी का भी बयान आया है. बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा है कि हम सैनिक तैयार कर रहे हैं. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. इसका लाभ सभी बलों को मिलेगा. अग्निवीरों को भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को सीआरपीएफ में भर्ती करने की सारी व्यवस्था कर ली गई है. अग्निवीरों ने सेना में रहते हुए अनुशासन सीखा है. इस व्यवस्था से पहले दिन से हमारे पास प्रशिक्षित और अनुशासित कर्मी होंगे. अग्निवीरों के पहले बैच को सीआरपीएफ में आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी.

एसएसबी के डीजी दलजीत सिंह ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों के लिए कॉन्स्टेबल की 10 फीसदी रिक्तियां आरक्षित की हैं. पहले बैच को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. उन्हें किसी भी शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी. आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने भी कहा है कि भविष्य में रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल पद के लिए सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण होगा. पूर्व अग्निवीरों के स्वागत को लेकर आरपीएफ काफी उत्साहित है. यह बल को नई ताकत, ऊर्जा देगा और मनोबल बढ़ाएगा.

Share:

इस साल दिल्ली शहर में प्रवेश नहीं करेगा यमुना का पानी - दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज

Thu Jul 11 , 2024
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Delhi Government Minister Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि इस साल (This year) यमुना का पानी (Yamuna Water) दिल्ली शहर में (In Delhi City) प्रवेश नहीं करेगा (Will Not Enter) । दिल्ली-एनसीआर में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है और मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved