नई दिल्ली । तिहाड़ जेल में बंद (Jailed in Tihad Jail) दिल्ली सरकार के मंत्री (Delhi Government Minister) सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के वीआईपी ट्रीटमेंट लेने पर (On Taking VIP Treatment) गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने रिपोर्ट मांगी है (Sought Report) ।
सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि वह जेल अधिकारियों से मिलीभगत कर अनुचित तरीके से वीआईपी ट्रीटमेंट का लाभ उठा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में इस मामले में सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंपा था। फुटेज में सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर मालिश कराते हुए देखा गया है। इसके अलावा जेल अधिकारियों से मिलीभगत कर कई और सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आरोप है।
सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले की एक रिपोर्ट ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सौंपी थी। इसी के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है। अगर सत्येंद्र जैन पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि आप नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं। उन्हें इस साल मई में गिरफ्तार गिया गया था, तब से ही वह जेल में बंद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved